Tranding
Mon, 07 Jul 2025 09:23 AM
अपराध / Jun 22, 2023

बस यात्रियों से मनमाना किराया वसूलाना मालिकों को महंगा पड़ेगा:-- डीटीओ

शहाबुद्दीन अहमद

बेतिया, बिहार।

बेतिया बस स्टैंड में बस यात्रियों को बस के मालिकों एवं कर्मियों के द्वारा यात्रियों से मनमाना किराया वसूल करना मांगना पड़ेगा। इस बात की जानकारी,जिला परिवहन पदाधिकारी,विपिन कुमार यादव ने संवाददाता को दी।उन्होंने कहा है कि कई बस यात्रियों से शिकायत मिली कि बेतिया बस स्टैंड से खुलने वाले, दिल्ली,पंजाब,गोरखपुर एवं जिला अंतर्गत के स्थानों के लिए बस का मनमाना किराया वसूल किया जा रहा है,शिकायत सुनते ही जिला परिवहन पदाधिकारी बस स्टैंड पर पहुंच गए, और जांच करनी शुरू कर दी, जिससे बस स्टैंड में हलचल व हड़कंप मच गया,इस संबंध में जिला परिवहन पदाधिकारी ने बस स्टैंड में कार्यरत कंडक्टर एवं अन्य कर्मियों की खोज शुरू शुरू की,मगर किसी से मुलाकात नहीं हो सकी सब फरार हो गए। डीटीओ ने बताया कि लुधियाना, दिल्ली,गोरखपुर जैसे स्थानों के लिए मनमाना किराया वसूल किया जा रहा है,जि की शिकायत मिली थी,उन्होंने बताया कि बस का कोई परमिट नहीं होने समेत अन्य कई कागजातों की कमी के कारण खड़े बस वालो पर 74500 का जुर्माना लगाया गया,साथ ही वाहन स्वामी को इसकी सूचना एस एम एस के माध्यम से भेजी गई। डीटीओ ने आगे बताया कि जिला मुख्यालय से जिले के अंदर या जिले के बाहर या राज्य के बाहर जाने वाले यात्री बसों के संचालन यदि बिना परमिट या बिना कागजात के पाए जाएंगे उनके विरुद्ध विधिसम्मत कार्यवाही की जाएगी।

Jr. Seraj Ahmad Quraishi
51

Leave a comment

logo

Follow Us:

Flickr Photos

© Copyright All rights reserved by Bebaak Sahafi 2025. SiteMap