Tranding
Sun, 20 Apr 2025 01:24 AM
धार्मिक / Oct 15, 2023

रामलीला महोत्सव समिति दतिया के तत्वावधान में श्रीरामलीला (चलचित्र) का प्रसारण शुभारंभ।

डॉ. रामजी शरण राय

दतिया, मध्यप्रदेश

धार्मिक आयोजन नगरी लघु वृंदावन दतिया में रामलीला समिति महोत्सव दतिया के तत्वावधान में प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी रामलीला का प्रसारण किलाचौक स्थित प्रांगण में आयोजन आरंभ हुआ। 

श्री रामलीला समिति महोत्सव की ओर से चलचित्र के माध्यम से श्रीरामलीला प्रसारण कार्यक्रम के शुभारंभ में मुख्य अतिथि श्री नवीन राय ठेकेदार शासकीय ठेकेदार, रमेशचंद्र अग्रवाल व्यवसायी, एड. राजेश सक्सेना, बलदेवराज बल्लू अध्यक्ष रामलीला समिति उपस्थित रहे। अतिथियों के द्वारा आयोजन स्थल पर भगवान श्रीराम दरवार की झांकी का पूजन अर्चन कर आरती करते हुए चलचित्र श्रीरामलीला प्रसारण का शुभारंभ किया। 

इस अवसर पर श्री रमेश परिहार सचिव, आलोक गोस्वामी कार्यकारी अध्यक्ष, मनोज गोस्वामी, विपिन गोस्वामी, बृजेंद्र सिंह परमार सहसंरक्षक, ललित कौशिक उपाध्यक्ष, रमाकांत मिश्रा प्रचार मंत्री, राजू त्यागी, रामजीशरण राय समाजसेवी, पत्रकार अनवार खान, गिन्नीराजा परमार, कल्लू यादव, ब्रजेंश कुशवाहा, नयन गोस्वामी सहित बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।  

आकर्षक झांकी के संयोजक प्रवेंद्र शर्मा ने अपनी भूमिका का निर्वहन किया। शुभारंभ कार्यक्रम का संचालन ब्रजेन्द्र सिंह परमार सह संरक्षक, व आभार व्यक्त मंच संचालन प्रभारी रामजीशरण राय ने किया। उक्त जानकारी कार्यकारी अध्यक्ष आलोक गोस्वामी ने दी।

Jr. Seraj Ahmad Quraishi
40

Leave a comment

logo

Follow Us:

Flickr Photos

© Copyright All rights reserved by Bebaak Sahafi 2025. SiteMap