कब्र खोदकर,शव निकाल कर पोस्टमार्टम हेतु भेजा
शहाबुद्दीन अहमद
बेतिया, बिहार
एक कब्र खोदकर एक 55 वर्षीय ग्रामीण वृद्ध का शव को निकालने की प्रक्रिया एक
मजिस्ट्रेट के नेतृत्व में किया गया।शव को पोस्टमार्टम हेतु भेजा गया, पुलिस जांच में जुट गई है। घटना के बारे में संवाददाता को पता चला है कि रखई गांव में एक खेत में
बकरी चराने से खेत की फसल को नुकसान होने को लेकर झगड़ा हुआ,जिसको लेकर उस 55 वर्षीय वृद्ध को मार कर मौत के घाट उतार दिया गया,मृतक का नाम, अजीज मियां बताया गया है, इनके शव को योगपट्टी थाना क्षेत्र के हरपुरवा कब्रिस्तान में दफन कर दिया गया था,जिसे मजिस्ट्रेट के नेतृत्व मेंअंचल कर्मी,अमितेश कुमार की देखरेख में निकालकर उसे पोस्टमार्टम हेतु बेतिया भेज दिया गया।खेत में बकरी चराने को लेकर मामला हुआ था,जिसमें अजीज मियां की मृत्यु हो गई थी।