Tranding
Mon, 07 Jul 2025 09:46 AM

मंगलश्री होटल में फैशन शो का हुआ आयोजन,सुप्रिया मिस बेतिया व आयुष मिस्टर बेतिया 2023।

मंगलश्री होटल में फैशन शो का हुआ आयोजन,सुप्रिया मिस बेतिया व आयुष मिस्टर बेतिया 2023।


शहाबुद्दीन अहमद

बेतिया, बिहार।

स्थानीय शहर के मंगलश्री होटल में फेबिना ग्लोबल इंडिया की ओर से सिटी लेवल पर मिस्टर,मिस और मिसेज 2023 के लिये शो हुआ,इसमें मिस बेतिया के रूप में सुप्रिया आनंद,मिस्टर बेतिया के लिये आयुष श्रीवास्तव की तजपोशी की गई।संवाददाता को इस शो की फाउंडर मिस क्वीन बिहार, नामया श्रीवास्तव ने दी।उन्होंने बताया कि इस फैशन शो में हाथरस,लखनऊ,छपरा, मुज़फ़्फ़रपुर,धनबाद,पटना, कोलकता,और बेतिया के कुल 17 प्रतिभागी शामिल हुए।विधुत कीआकर्षक चकाचौध के बीच फैशन शो के रैम्प पर अपना जलवा बिखेरा।फाउंडर सुश्री नामया ने बताया कि ऐसा कार्यक्रम बेतिया की धरती पर पहली बार आयोजित किया गया,उन्होंने आगे बताया कि प्रतिवर्ष यह शो किया जायेगा। कार्यक्रम की सफलता के लिये दिल्ली से मेकअपआर्टिस्ट संजना,फिजा तथाअलसबा को बुलाया गया था। राजस्थान से आयी बतौर मुख्यअतिथि,राजस्थान की मिस इंडिया पूजा दुबे, मुज़फ़्फ़रपुर से मिस प्रिया प्रतिभागियोंको पुरस्कृत किया।इसअवसर पर एमएलसी,आफाकअहमद, एमडी,शहाबुद्दीन,आलोक भारती के शिक्षकआदि मुख्य रूप से शामिल हुए।

Jr. Seraj Ahmad Quraishi
47

Leave a comment

logo

Follow Us:

Flickr Photos

© Copyright All rights reserved by Bebaak Sahafi 2025. SiteMap