रमजान के स्वागत में पुरस्कार व प्रमाण पत्र वितरण कार्यक्रम का हुआ आयोजन।
ब्यूरो चीफ़ शहाबुद्धीन अहमद
बेतिया, बिहार।
वर्क महिला,अलफलाह स्कूल,बेतिया के ओर से रमजान का स्वागत में पुरस्कार व प्रमाण पत्र वितरण कार्यक्रम का आयोजन हुआ।कार्यक्रम 10: 30 से आरंभ हुआ। स्कूल के हिफज विभाग से छात्र,फिरदौसआलम ने पवित्र कुरान की आयतों और उनके अनुवाद से कार्यक्रम आरंभ किया। इसके बाद वर्क का परिचय हुआ। वर्क एक चैरिटेबल ट्रस्ट है,जो पूरे विश्व मे चैरिटी का काम करता है,इसकेअध्यक्ष, अल्लामा सैयदअब्दुल्लाह तारिक हैं। वर्क महिला सेल के अध्यक्ष, सचमुच तारिक का व्याख्यान माला हुआ। इस अवसर पर स्कूल के निदेशक,इरशादआलम ने भी लाभदायक बातों से सभों को अवगत कराया। इसके बाद वर्क महिला सेल की ओर से नमाज के अनुवाद के प्रतियोगिता परीक्षा में भाग लेने वाले छात्र/छात्राओं को पुरस्कार और प्रमाण पत्र से सम्मानित किया गया। इस अवसर पर प्रसिद्ध साहित्यकार, डॉक्टर मोहम्मदआरिफआलम को कार्यक्रम की ओर साहित्य में उत्कृष्ट सेवा प्रदान करने लिए सम्मानित किया गया।