दहेज में ₹2 लाख नहीं देने पर विवाहिता की हुई हत्या।
शहाबुद्दीन अहमद
बेतिया, बिहार
दहेज के खातिर एक विवाहिता की हत्या कर साक्ष्य छुपाने के उद्देश्य ससुराल वाले ने शव को जला दिया। मामले में विवाहिता की मां के दिए गए आवेदन पर मझौलिया पुलिस ने नौ लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है। थाना अध्यक्ष,विश्व मोहन चौधरी ने संवाददाता को बताया कि नौ लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई है। मृतिका की मां अनुदेवी,पूर्वी चंपारण के थाना पालनवा में दिए आवेदन में लिखा है कि वह अपनी पुत्री रूपांजलि देवी,उम्र 28 वर्ष की शादी हिंदू रीति रिवाज के साथ 2018 में मझौलिया थाना के बखरिया निवासी, गुड्डू सिंह,पिता,सजावल सिंह के साथ की थी।
ससुराल वाले शुरू से ही₹2 लाख दहेज के रूप में मांग कर रहे थे,नहीं देने पर मेरी बेटी को प्रताड़ित कर रहे थे, इसी बीच मेरी बेटी को घर से निकाल दिया गया,जोअपने तीनों बच्चों के साथ मेरे पास रहती थी, एक महीना अपने ससुराल बखरियां आई थी, सुबह में मेरे पुत्र के देवर ने फोन किया किआपकी बेटी मर गई है,वे लोग जब बखरिया आए तो देखा कि मेरी पुत्री का शव नहीं है, परिजन घर छोड़ फरार हैं, पता चला कि शव को जला दिया गया है।