पुस्तक का हुआ लोकार्पण।
शहाबुद्दीन अहमद
बेतिया, बिहार
स्थानी नगर थाना क्षेत्र में अवस्थित, यतीमखाना बदरिया बेतिया के सभागार में,डॉ एम आरिफ के द्वारा लिखित पुस्तक"अदब की तनकीदी ताबीर" का लोकार्पण बड़ी धूमधाम से शांतिपूर्ण माहौल में,शहर के प्रमुख,प्रबुद्ध, गणमान्य, बुद्धजीवी,शायर, कवि, लेखक, आलोचक की उपस्थिति में इस पुस्तक का विमोचन किया गया।इस कार्यक्रम के मुख्यअतिथि दिल्ली से आए हुए डॉक्टर अबू जाहिर रब्बानी,इस कार्यक्रम की अध्यक्षता, शहर के प्रसिद्ध लेखक,अजीम इकबाल तथा इसका संचालन मुoमोहसिन आलम ने किया। इस पुस्तक लोकार्पण के अवसर पर,पुस्तक के लेखक डॉक्टर एमआरिफ ने अपने पुस्तक में वर्णित 15आलेखों का जिक्र करते हुए उपस्थित लोगों के बीचअपनी पुस्तक के बारे में विस्तृत, गहन रूप से जानकारी दी।
इस अवसर पर उपस्थित कई महानुभावों ने इस पुस्तक पर अपना-अपना विचार रखा, तथा इसके विभिन्न पहलुओं पर प्रकाश डालते हुए इस पुस्तक की महत्ता को दर्शाते हुए इसके कई बिंदुओं पर अपना ख्याल जाहिर किया।
इस अवसर पर उपस्थित लोगों में,एस एम शकील,डॉक्टर कमरुज्जमा कमर,जफर इमाम कादरी,डॉ नसीम अहमद नसीम,अबुलखैर- निश्तर, फहीम हैदर नदवी, सफदर हुसैन, इरशादआलम, डॉ जाकिर हुसैन जाकिर, इफ्तिखारअहमद वसी उर्फ क्रैक बेतियावी, सेवानिवृत प्रधानाध्यापक, निसार अहमद केअलावा भारी संख्या में शुभचिंतक उपस्थित थे।