बेतिया में रेलवे गोमटी 188 पर फ्लाई ओवर बनाने के काम में अतिक्रमण हटेगा।
शहाबुद्दीन अहमद
बेतिया, बिहार।
स्थानीय बेतिया से सरिसवा मुख्य सड़क स्थित रेलवे गुमटी 188(बारी टोला) पर फ्लाई ओवर बनाने का काम शुरू कर दिया गया है।संवाददाता को मिली जानकारी के अनुसार,इस क्षेत्र में किए गए अतिक्रमण को हटाया जाएगा, इसको लेकर बिहार राज्य पुल निर्माण निगम लिमिटेड की ओर से सदर एसडीएम,डॉ विनोद कुमार को पत्र भेजा गया है। पत्र में बेतिया सरिस्वा मुख्य सड़क पर ऊपरी पुल सड़क का निर्माण करने की बात कही गई है,इसकेअनुसार पुल सह पहुंच पथ गुमटी पर सरिस्वा की तरफ 540मीटर और हरिबाटीका की तरफ 650 मीटर की लंबाई प्रस्तावित है,इसके लिए जिस भूमि को चिन्हित किया गया है, वहां पर अतिक्रमण किया हुआ है। पुल निर्माण निगम की ओर से पत्र भेज कर अतिक्रमित भूमि को चिन्हित करते हुए नजरी नक्शा साथ में भेजा गया है,इसके अलावा पुल सह पहुंच पथ को लेकर भी जानकारी दी गई है। संवाददाता को मिली जानकारी के अनुसार, बानुछापर, लोहारपट्टी,बारी टोला में मुख्य रूप से अतिक्रमण किया गया है,जिसे हटाना अतिआवश्यक है। जिसको हटाने में काफी परेशानी हो रही है,जिला प्रशासन इस काम को कराने के लिए तत्पर रहेगा।