गेहूं के खेत में सिंचाई कर रहे शिक्षक का करंट से हुई मौत
शहाबुद्दीन अहमद
बेतिया, बिहार
अपने गेहूं के खेत में सिंचाई कर रहे एक शिक्षक को बिजली का करंट लगने से मृत्यु हो गई। मित्र शिक्षक की पहचान,मोहन कुशवाहा,उम्र 45 वर्ष,जो पिपरासी प्रखंड के भिलोरवा टोला गांव के प्राथमिक विद्यालय में शिक्षक के रूप में कार्य कर रहे थे।
संवाददाता को घटना के बारे में पता चला है कि शिक्षक को विद्यालय से लौट के बाद अपने खेत में सिंचाई का काम पर रहे थे,तभी अचानक उनके शरीर में बिजली का करंट स्पर्श कर गया,जिससे उनकी मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही पिपरासी थानाअध्यक्ष, अशोक कुमार पूरे जल बोल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे,शव को पोस्टमार्टम के लिएअनुमंडल अस्पताल बगहा भेज दिया गया है। प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी उमेश कुमार ने संवाददाता को बताया कि दिवंगत शिक्षक, साक्षमता परीक्षा पास कर चुके थे, इसलिए उन्हें सरकारी शिक्षक के जैसा उनके परिवार को सरकारी सभी लाभ मिलेंगे, इसके अलावा अनुकंपा के आधार पर उनकी पत्नी को नौकरी भी मिल जाएगी। शिक्षक संघ ने उनकी आत्मा के शांति के लिए श्रद्धांजलि व्यक्त की।