हीमोफीलिया सोसायटी का 31 वां स्थापना दिवस।
हफीज अहमद खान
कानपुर नगर,उत्तर प्रदेश।
हीमोफिलिया सोसाइटी कानपुर द्वारा अपने 31वां स्थापना दिवस एवं विश्व हिमोफिलिया दिवस 2023 का कार्यक्रम क्रिस्टल बैंक्वेट हाल स्वरूप नगर, कानपुर में आयोजित किया गया, जिसमें हीमोफिलिया से ग्रसित लगभग 125 150 मरीजों ने मय परिवार सहित भाग लिया। विश्व हीमोफिलिया संगठन का गठन नाबेल के द्वारा किया गया था, भारत में अशोक वर्मा जी. चार्ज करन, सेवानिवृत एयर मार्शल एस० चांद आदि के कठिन संघर्ष एवं प्रयास से तथा विश्व हिमोफिलिया संगतन के सहयोग से नई दिल्ली में सन् 1983 में हिमोफिलिया फेडरेशन इण्डिया का गठन हुआ जिसकी लगभग आज 100 से अधिक इकाईयां विभिन्न नगरों में कार्यरत है।
सन् 1992 में डा० अवध दुबे, डा० संजय रस्तोगी, डा० सुनील तनेजा, डा० बी० एन०] त्रिपाठी, श्री राजेश मसीन, श्री प्रवीन सेठ आदि के प्रयासों से कानपुर अध्याय का गठन हुआ। वर्तमान में कानपुर अध्याय में 400 से अधिक मरीज पंजीकृत हैं जिनको समय-समय पर उचित परामर्श और निम्नलिखित सेवायें अध्याय द्वारा प्रदान की जाती है।