Tranding
Sat, 13 Dec 2025 09:46 PM
धार्मिक / Feb 14, 2024

श्री फूलमती माता मंदिर के 200 वर्ष पूर्ण होने पर जीर्णोद्धार एवं प्राण प्रतिष्ठा के उपरांत विशाल भंडारा।

हफ़ीज अहमद खान

कानपुर नगर, उत्तर प्रदेश।

रेल बाज़ार स्थित फूलमती माता मंदिर के 200 वर्ष पूर्ण होने पर श्री फूलमती माता मंदिर न्यास के अध्यक्ष राजेश सिंह के नेतृत्व में मंदिर के जीर्णोद्धार एवं प्राण प्रतिष्ठा के उपरांत विशाल भंडारे का आयोजन किया गया।इस अवसर पर माता का भव्य शृंगार किया गया।अध्यक्ष राजेश सिंह ने बताया कि फूलमती माता पूरे छावनी क्षेत्र की कुलदेवी हैं एवं मंदिर के दो सौ वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर पूरे छह दिन तक माता के कार्यक्रमों का आयोजन किया गया जिसमें अति विराट कलश यात्रा,हवन,सुंदर कांड पाठ,माता की चौकी एवं विशाल भंडारे के आयोजन किया गया । 

इस अवसर पर पवन गुप्ता,करिश्मा ठाकुर,श्री छावनी रामलीला कमेटी के अध्यक्ष सिद्धार्थ काशीवार,आलोक तिवारी,अरुण आहलूवालिया , रवि सिंह , लखन लाल ओमर,अमरनाथ सिंह, अजय प्रकाश तिवारी,राम शंकर वर्मा,पन्नालाल कश्यप आदि नगर एवं क्षेत्र के गण मान्य नागरिक उपस्थित रहे ।

Jr. Seraj Ahmad Quraishi
125

Leave a comment

logo

Follow Us:

Flickr Photos

© Copyright All rights reserved by Bebaak Sahafi 2025. SiteMap