उभांव पुलिस द्वारा आत्महत्या के लिए उकसाने और धमकी देने के मामले में तीन गिरफ्तार।
कल उभांव थानांतर्गत तिरनई खुर्द में मिली थी अधेड़ की लाश।
अधेड़ के बेटे,भतीजा व भाई पर मृतक की पत्नी ने दर्ज कराया था प्राथमिकी।
रिपोर्ट - धनंजय शर्मा
बेल्थरा रोड, बलिया, उत्तर प्रदेश।
उभांव थाना अंतर्गत तिरनई खुर्द गांव में हबसापुर निवासी रामनिवास वर्मा द्वारा जहर खाकर खुदकुशी के मामले में पत्नी द्वारा नामजद प्राथमिकी दर्ज कराने के बाद पुलिस ने आत्महत्या के लिए प्रेरित करने और धमकी देने के मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
आपको बताते चलें कि उभांव थानांतर्गत तिरनई खुर्द के एक बगीचे में मंगलवार की सुबह हबसापुर निवासी 55 वर्षीय रामनिवास वर्मा की लाश पाई गई थी। पुलिस द्वारा जांच में मृतक के जब से सल्फास की गोली भी पाई गई थी, पुलिस ने शव कब्जे में लेकर बलिया भेज दिया था। घटना के बाद मृतक की पत्नी लक्ष्मीना देवी ने पति को खुदकुशी के लिए उकसाने और धमकी देने का आरोप अपने पुत्र, भतीजे और देवर पर लगाते हुए उभांव थाने में लिखित तहरीर दी थी जिसमें पैसे व जमीन को लेकर अपने देवर कपिल देव के उकसाने पर मृतक के पुत्र धर्मेंद्र उर्फ राजू और भतीजा बिशेंद्र वर्मा द्वारा अपने पति को मारने पीटने और धमकाने की बात कही गई है। लक्ष्मीना ने अपने तहरीर में कहा है कि जाते-जाते हुए वे लोग धमकी देते गए कि चाहे जहर खाकर मर जाओ पर यह घर छोड़ दो। मार-पीट में मृतक की पत्नी और बेटी ने बीच बचाव भी किया था। उसका आरोप है कि उसके पुत्र राजू वर्मा के पास लाइसेंसी रिवाल्वर है जिसे बार-बार निकाल कर मारने पीटने की धमकी भी देता है।
आज बुधवार को इसी तहरीर को आधार बनाकर उभांव पुलिस ने मृतक के पुत्र धर्मेंद्र वर्मा उर्फ राजू पुत्र रामनिवास वर्मा, भतीजे बिशेंद्र वर्मा पुत्र कपिल देव वर्मा और भाई कपिल देव वर्मा पुत्र सागर वर्मा तीनों निवासी हबसापुर, मालीपुर थाना उभांव जनपद बलिया को गिरफ्तार का भारतीय दंड संहिता की धारा 304, 506 में निरुद्ध कर जेल भेज दिया।