मुख्यमंत्री स्वदेशी गौ संवर्धन योजना में 28 लाभार्थियों का चयन, स्वदेशी नस्लों की गायों पर 40% अनुदान
मुख्यमंत्री स्वदेशी गौ संवर्धन योजना के अंतर्गत ई-लाटरी प्रक्रिया सम्पन्न
हफीज़ अहमद खान
कानपुर नगर, उत्तर प्रदेश
मुख्यमंत्री स्वदेशी गौ संवर्धन योजना के अंतर्गत वर्ष 2025-26 में शासन से प्राप्त लक्ष्य के क्रम में आज कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी जितेन्द्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता में ई-लाटरी के माध्यम से चयन प्रक्रिया पारदर्शी तरीके से सम्पन्न हुई।इस योजना के अंतर्गत जनपद को कुल 28 पात्रों का लक्ष्य प्राप्त हुआ था, जिसमें 50 प्रतिशत महिला भागीदारी सुनिश्चित की गई। इस प्रकार 14 महिलाओं एवं 14 पुरुषों को योजना का लाभ प्रदान किया गया।जनपद में योजना हेतु कुल 195 ऑनलाइन आवेदन प्राप्त हुए, जिनमें से जांच उपरांत 171 आवेदन पात्र पाए गए जिनमें 108 पुरुष एवं 63 महिला आवेदक सम्मिलित थे। निर्धारित लक्ष्य के अनुरूप ई-लाटरी प्रक्रिया के माध्यम से 28 लाभार्थियों का चयन किया गया।चयनित लाभार्थी को स्वदेशी नस्ल जैसे *गिर, साहीवाल, थारपारकर* आदि नस्लों की गायें बाह्य प्रदेशों से क्रय करनी होंगी।
इस योजना का उद्देश्य प्रदेश में स्वदेशी गौ नस्लों का संरक्षण, संवर्धन एवं दुग्ध उत्पादन में वृद्धि सुनिश्चित करना है। जिलाधिकारी ने कहा कि मुख्यमंत्री स्वदेशी गौ संवर्धन योजना के अंतर्गत वर्ष 2025-26 में जनपद को प्राप्त लक्ष्य के क्रम में ई-लॉटरी प्रक्रिया के माध्यम से लाभार्थियों का चयन किया गया है। चयन प्रक्रिया पूर्णतः पारदर्शी रही, जिसमें 14 पुरुष एवं 14 महिला लाभार्थियों को योजना का लाभ प्रदान किया गया है।