Tranding
Mon, 07 Jul 2025 12:23 PM

जामिया अल इसलाह एकेडमी का वार्षिक समारोह धूमधाम से मनाया गया।

सेराज अहमद कुरैशी 

गोरखपुर, उत्तर प्रदेश।

जामिया अल इसलाह एकेडमी में वार्षिक समारोह (एनुअल फंक्शन ) सम्पन्न हुआ। गतवर्ष के भांति इस वर्ष भी पूरे जोश के साथ मनाया गया बच्चो ने तिलावते कलाम से प्रोग्राम का आगाज किया साथ नात पाक हदीस और नाटक कविता लाल टमाटर, वालिद मोहतरम , नशा मुक्ति स्वच्छता संबंधी पर प्रोग्राम हुआ साथ ही अन्य बहुत सारे रंगा रंग प्रोग्राम का आयोजन हुआ। साथ ही पिछले साल पास आउट बच्चो को प्राइज जो पिछले 20 में कामयाब बच्चे हुए जिसमें डॉ इंजिनियर , वकील ,पुलिस , सचिवालय अन्य विभाग में नौकरी कर रहे सभी बच्चो को बिजनेस मैन उनका स्पेशल सम्मान का आयोजन हुआ।साथ ही संस्था के सभी मेंबर और टीचर का भी सम्मान किया गया । संस्था के संस्थापक अली अहमद सर ने अपने स्कूल के तालीम पर प्रकाश डाला 20 साल के सफर के उतार चढ़ा और पढ़ने का तरीका और सभी मेहमान का अभिवादन किया और सभी का शुक्रिया अदा किया। चीफ गेस्ट में चौधरी कैफुल वारा उत्तर प्रदेश उर्दू एकेडमी के चेयरमैन ,नदीम उल्लाह अब्बासी प्रिंसिपल msi , साजिद हुसैन असिस्टेंट प्रोफसर उर्दू डीडीयू गोरखपुर, फैयाज अहमद मैनेजर मौलाना आज़ाद, इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष सेराज अहमद कुरैशी ने सभी बच्चो की हौसला अफजाई की साथ सभी को दुआ दी बच्चो का खूब उत्साह बढ़ाया , संस्था के अध्यक्ष आसिफ महमूद उपाध्यक्ष अफरोज अहमद, इश्तियाक अहमद, आदि ने बच्चो का समस्त स्टाफ का शुक्रिया अदा किया विद्यालय की प्रधानाचार्य आयशा खातून  व उप प्रधानाचार्य शिरीन ने सभी मेहमानों का शुक्रिया अदा किया साथ समस्त स्टाफ की भूमिका अहम रही जिसमें फरीदा खातून, बेलाल,आरजू, गुल अफशान ,अर्शी, समन,फरहीन,अनमता, मनताशा आदिला, सना ,अलविया,तनवीर, मोहम्मद राफे, फैजान सरवर,आदि का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

Karunakar Ram Tripathi
54

Leave a comment

logo

Follow Us:

Flickr Photos

© Copyright All rights reserved by Bebaak Sahafi 2025. SiteMap