बीएनएमयू - डॉ० गजेन्द्र कुमार को अगले आदेश तक परीक्षा नियंत्रक का अतिरिक्त प्रभार।
जफर अहमद की रिपोर्ट!
मधेपुरा/बिहार I
भूपेंद्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक प्रो० आर०पी० राजेश के आकस्मिक निधन के बाद महाविद्यालय निरीक्षक (कला एवं वाणिज्य) डॉ० गजेन्द्र कुमार को अगले आदेश/नियमित नियुक्ति होने तक परीक्षा नियंत्रक का अतिरिक्त प्रभार प्रदान किया गया है! उप कुलसचिव (स्थापना) डॉ. सुधांशु शेखर ने बताया कि कुलपति प्रो०आर०के० पी० रमण के आदेशानुसार कुलसचिव प्रो० मिहिर कुमार ने गुरुवार को इस आशय की अधिसूचना जारी कर दी है!