Tranding
Sun, 14 Dec 2025 03:34 AM

बिजली का नंगा तार लटकने से लोगों में दहशत,मौत को दावत।

शहाबुद्दीन अहमद

बेतिया, बिहार।

स्थानीय नगर थाना क्षेत्र के

द्वारादेवी चौक मंदिर स्थित पुल के पास बीच सड़क पर दो दिनो से बिजली पोल से लटक रहा नंगा तार मौत को दावत देने जैसा हो गया है,सभी मोहल्लेवासियों केअंदर दहशत का माहौल है,मगर बिजली विभाग का लटकता हुआ नंगा तार कई तरह की घटना को अंजाम देने पर आतुर है।संभव है कि कोई बड़ीअनहोनी नहीं हो जाए, लेकिन बिजली विभागअभी भी मौन नजर आ रही है, बिजली विभाग की इस लापरवाही से आए दिन कोई ना कोई हादसा होते ही रहता है,लेकिन बिजली विभाग मौन धारण कर मूकदर्शक बना हुआ है।शहर के चप्पे चप्पे में बिजली के खंबे का जर्जर, दयनीय स्थिति से कभी भी बड़ीअनहोनी की घटना हो जानें पर,बिजली विभाग हरकत में आती है।स्थानीय लोगों ने संवाददाता को बताया कि बिजली विभाग को यह सब नजर नहींआता है,वह केवल बिल वसूली व प्राथमीकी दर्ज करने का काम करती है।लोगों की जान चली जाए तो उसको कोई अंतर नहीं पड़ता है,बल्कि कई बहाना बनाकरअपना पिंड छुड़ा लेता है।अनुकंपा पर नौकरी देना तो दूर की बात, मुवावेजा भी नहीं देती है,अगर कोई बहुत ज्यादा लिखा पढ़ी, दौड़ धूप,केस मुकदमा,पैरवी करता है,तभी बिजली विभाग सरेंडर करके मुवावेजा या अनुकंपा पर नौकरी देती है,अन्यथा बहुत सारे लोग दौड़ते दौड़ते,थक हार कर बैठ जाते हैं,इस तरह के कई उदाहरण देखने को मिले हैं, कभी इस बिजली विभाग के तार के टूट कर गिरने से जानवर मरते हैं तो कभी मनुष्य,मगर इसका कोई पुरसानेहाल नहीं होता है,यही बिजली विभाग की कहानी है।

नगरीय क्षेत्र में कई ऐसे शहरी क्षेत्र हैं जहां केवल वाला मोटा तार अभी तक नहीं लगा है,जिससे पुराना हुए जर्जर तार होने के कारण तार टूट कर गिरते रहते हैं,साथ ही चोरी भी की संभावना भी बनी रहती है,लोग टोका फंसा कर मुफ्त में बिजली का उपयोग कर रहे हैं,मगर विभाग के कान पर जूं तक नहीं रेंगता है।

Jr. Seraj Ahmad Quraishi
86

Leave a comment

logo

Follow Us:

Flickr Photos

© Copyright All rights reserved by Bebaak Sahafi 2025. SiteMap