मद्धेशिया समाज ने मनाया होली मिलन समारोह, खूब उड़े अबीर - गुलाल
धनंजय शर्मा
बिल्थरारोड, बलिया, उत्तर प्रदेश
नगर के राधिका मैरेज हॉल में मद्धेशिया समाज द्वारा होली मिलन समारोह का भव्य आयोजन किया गया। जिसमें नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि दिनेश गुप्ता एवं बेल्थरारोड रजिस्टार प्रमोद मद्धेशिया के साथ बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए।
शुभारंभ समाज के कुल देवता संत गणिनाथ जी महाराज के चित्र पर पुष्प अर्पित कर किया गया। समारोह को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि रजिस्टर प्रमोद कुमार गुप्त ने सामाजिक एक जुटता पर जोड़ दिया। नगर पंचायत चेयरमैन प्रतिनिधि दिनेश गुप्ता ने कहा कि देश के विकास में वैश्य समाज का महत्वपूर्ण योगदान सदैव रहा है लेकिन आपसी एकजुटता की कमी के कारण हम इसका राजनीतिक लाभ नहीं ले पाते। कहा कि बड़ी राजनीति साजिश के तहत हमें मद्धेशिया, साहू, हलवाई, जायसवाल, स्वर्णकार, बरनवाल के तहत अलग अलग बांट दिया जाता है। जो हमारे विकास में बाधक है। इसलिए अब हमें ऐसे में वैश्य समाज के तहत एकमंच पर आने की जरूरत है। कार्यक्रम की शुरुआत आनंद आर्य जी के देखरेख में कुलगुरु संत शिरोमणि बाबा गणिनाथ जी महाराज के पूजन से किया गया। जिसके बाद सभी ने एकदूसरे को अबीर- गुलाल लगाकर होली की बधाई दी। साथ ही समाज के विकास और आपसी एकजुटता मजबूत बनाए रखने का संकल्प लिया। संचालन विजय मद्धेशिया ने किया। समारोह में मद्धेशिया समाज के युवा नगर अध्यक्ष चंदन मद्धेशिया, गणेश गुप्ता, अरुण कुमार पप्पू, मुन्ना गुप्ता, दया मद्धेशिया, मनोज प्यारे, दिलीप मद्धेशिया, बाबू चंद्र गुप्ता, दिलीप मद्धेशिया, निलेश दीपू , आरएन गुप्ता, आलोक गुप्ता, कृष्ण गुप्ता, भरत गुप्ता, मुन्ना मद्धेशिया, संजय गुप्ता, राजन मद्धेशिया समेत अनेक लोग मौजूद रहें।