Tranding
Sun, 20 Apr 2025 10:13 AM

इंडिया गठबंधन प्रत्याशी के समर्थन में राहुल अखिलेश एक मंच पर नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा

महिला परिवार के मुखिया को प्रति माह रुपए खाते में गिरेंगे टकाटक: राहुल गांधी

हफ़ीज अहमद खान

कानपुर नगर, उत्तर प्रदेश।

कानपुर इंडिया गठबंधन लोकसभा प्रत्याशी कानपुर नगर से आलोक मिश्रा के समर्थन में एक विशाल जनसभा का आयोजन लाल इमली चौराहे के पास जीआईसी ग्राउंड में किया गया सभा को संबोधित करने के लिए राहुल गांधी अखिलेश यादव पहुंचे मंच पर गठबंधन प्रत्याशी राजा रामपाल सपा महानगर अध्यक्ष हाजी फजल महमूद, कांग्रेस अध्यक्ष नौशाद अलम मंसूरी विधायक अमिताभ बाजपेई विधायक हसन रूमी पूर्व विधायक सोहेल अंसारी, पूर्व राज्य मंत्री नीलम रोमिला सिंह, गोविंद नगर विधानसभा पूर्व प्रत्याशी सम्राट विकास यादव सुरेंद्र मोहन अग्रवाल, बंटी महामंत्री बंटी किदवई नगर विधानसभा प्रत्याशी अभिमन्यु गुप्ता, वरिष्ठ कांग्रेस नेता पवन गुप्ता उपाध्यक्ष मिंटू यादव, महामंत्री बंटी सेंगर, पार्षद अमीन खान सोहेल अख्तर पार्षद गुड्डू पूर्व पार्षद प्रत्याशी फरहान इत्यादि लोग मंच पर उपस्थित हुए! समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने इंडिया गठबंधन प्रत्याशी आलोक मिश्रा राजा रामपाल को जीत दिलाने की बात कही बताया कि भाजपा का नारा है अबकी बार 400 बार लेकिन जनता अबकी बार सात समुंदर पार करेगी सारे विकास के कार्य किए गए आज जो कानपुर शहर में मेट्रो का काम हो रहा है समाजवादी पार्टी के दिन है जनता से कहा कि आपकी वोटिंग करके भाजपा को मुंहतोड़ जवाब देना है राहुल गांधी ने अपने संबोधन में कहा कि जो लोग कर्ज माफ कर सकते हैं उनको महिलाओं की बेरोजगारी की युवाओं को नौकरी देने की कोई फिक्र नहीं है बस उनका तो एक ही नारा है तोड़ो तोड़ो कांग्रेस पार्टी ने भारत जोड़ो यात्रा निकालकर मोहब्बत का पैगाम दिया है जनता आपकी इस पैगाम को फैलाकर भाजपा सरकार को सबक देगी! अगर नरेंद्र मोदी पूंजी पतियों का कर्ज माफ कर सकते हैं तो कांग्रेस सरकार महिलाओं को ₹100000 साल भी दे सकती है!राहुल गांधी अखिलेश यादव को सुनने के लिए जन सैलाब उमर पाड़ा जीआईसी ग्राउंड के अंदर पुलिस प्रशासन की हाथ पांव फूल गए मंच पर संचालन करने वाले ने जनता से अपील की कृपया शांत हो जाएं वक्त अपनी बात कह रहे हैं सुनने का मौका दें!

Karunakar Ram Tripathi
33

Leave a comment

logo

Follow Us:

Flickr Photos

© Copyright All rights reserved by Bebaak Sahafi 2025. SiteMap