16 नवम्बर को जिला स्तरीय फरोग-ए-उर्दू कार्यशाला, सेमिनार व मुशायरा का होगा आयोजन।
शहाबुद्दीन अहमद
बेतिया, बिहार
जिला स्तरीय फरोग-ए-उर्दू कार्यशाला, सेमिनार व मुशायरा का आयोजन जिला प्रेक्षा गृह,रमना मैदान,बेतिया में दिनांक 16.11.2024 को 11:00 बजे पूर्वाह्न में होगा। प्रभारी पदाधिकारी,जिला उर्दू भाषा कोषांग ने संवाददाता को बताया कि यह कार्यक्रम मंत्रिमण्डल सचिवालय विभाग उर्दू निदेशालय,बिहार,पटना के सौजनय से किया जा रहा है।कार्यक्रम को सफलतापूर्वक संपन्न कराने हेतु सभी तैयारियां जोरशोर से चल रही है।उन्होंने आगे बताया कि इस कार्यक्रम में विशेष सचिव-सह-निदेशक, मंत्रिमण्डल सचिवालय विभाग उर्दू निदेशालय,बिहार,पटना विशिष्टअतिथि के रूप में सम्मिलित होंगे तथा कार्यक्रम का उद्घाटन जिला पदाo पदाधिकारी,पश्चिम चम्पारण, बेतिया के द्वारा किया जाना है।