Tranding
Sun, 20 Apr 2025 01:24 AM

स्वतंत्रता दिवस पर महाप्रबन्धक पूर्वोत्तर रेलवे ने किया ध्वजारोहण, परेड की ली सलामी।

सेराज अहमद कुरैशी

गोरखपुर, उत्तर प्रदेश।

 पूर्वोत्तर रेलवे की महाप्रबन्धक, सुश्री सौम्या माथुर ने देश के स्वतंत्रता की 78वीं वर्षगांठ के अवसर पर 15 अगस्त, 2024 को सैयद मोदी रेलवे स्टेडियम, गोरखपुर में आयोजित एक समारोह में राष्ट्रीय ध्वज फहराया तथा रेलवे सुरक्षा बल के जवानों, नागरिक सुरक्षा संगठन एवं स्काउट/गाइड के सदस्यों तथा रेलवे विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा प्रस्तुत परेड का निरीक्षण किया।

इस अवसर पर समारोह को सम्बोधित करते हुये महाप्रबन्धक सुश्री माथुर ने रेल कर्मियों, उनके परिवार के सदस्यों, रेल उपयोगकर्त्ताओं को स्वतंत्रता दिवस की बधाई एवं शुभकामनायें दीं तथा देश की स्वतंत्रता हेतु अपना सर्वस्व न्यौछावर करने वाले स्वतंत्रता सेनानियों एवं देशभक्तों को नमन किया। उन्होंने सीमा पर तैनात सेना एवं सुरक्षा बल के जवानों के पराक्रम एवं कर्तव्यनिष्ठा की सराहना की।

उन्होंने कहा कि पूर्वोत्तर रेलवे अपने तीनों मंडलों- इज्जतनगर, वाराणसी एवं लखनऊ के 505 स्टेशनों के माध्यम से यात्रियों को सुरक्षित, संरक्षित एवं आरामदायक यात्रा सुविधा उपलब्ध करा रहा है। हम पूर्वोत्तर रेलवे की आधारभूत संरचना एवं कार्यप्रणाली का आधुनिकीकरण कर यात्रियों को बेहतर एवं द्रुतगामी यात्रा सुविधा देने के लिये निरन्तर प्रयासरत हैं। बड़ी लाइन के शत-प्रतिशत रेल खंड विद्युतीकृत हो गये हैं तथा रेलवे पर ऑटोमेटिक ब्लॉक सिगनलिंग सिस्टम की शुरुआत हो चुकी है।

सुश्री माथुर ने बताया कि अमृत भारत स्टेशन योजना के अन्तर्गत इस रेलवे पर कुल 58 स्टेशनों का पुनर्विकास किया जा रहा है, जिसमें गोमती नगर स्टेशन का कार्य पूर्ण कर इसे यात्रियों के लिये खोल दिया गया है। इसके अतिरिक्त रामघाट, स्वामीनारायण छपिया, उझानी, हाथरस सिटी, इज्जतनगर एवं बरेली सिटी स्टेशनों को अमृत स्टेशन के रूप में विकसित कर दिया गया है। शेष स्टेशनों के पुनिर्विकास का कार्य प्रगति पर है।

महाप्रबन्धक ने कहा कि आधारभूत संरचना के विकास के क्रम में 122 किमी. नया ट्रैक जोड़ा गया, जिसमें दोहरीकरण, तीसरी लाइन एवं नई लाइन का कार्य सम्मिलित है। इसके अतिरिक्त शाहगढ़-पीलीभीत का गेज कन्वर्जन का कार्य पूर्ण हो चुका है। क्षमता विस्तार के लिए 25.68 रूट किमी. में ऑटोमेटिक सिगनलिंग का कार्य पूरा कर ट्रेनों का संचालन शुरू किया गया। 301 किमी. में गति बढ़ाई गई तथा 03 खंडों के लूप लाइन पर गति दोगुनी की गई।

महाप्रबन्धक ने कहा कि स्टेशनों पर फुट ओवर ब्रिज का निर्माण, प्लेटफॉर्मों के विस्तार, लिफ्ट एवं एस्केलेटर का प्रावधान तथा अन्य आधुनिक यात्री सुविधायें उपलब्ध कराई जा रही हैं। इसके साथ ही डिजिटलीकरण को बढ़ावा देने के क्रम में यू.टी.एस. एवं पी.आर.एस. काउन्टरों पर क्यू.आर. कोड डिवाइस लगाये जा रहे हैं। इस रेलवे पर 06 करोड़ आरम्भिक यात्रियों ने यात्रा की, जो गत वर्ष की इसी अवधि की तुलना में 15 प्रतिशत अधिक है। 1.44 मिलियन टन माल का लदान हुआ, जिसके फलस्वरूप माल लदान से आय में तुलनात्मक वृद्धि में पूर्वाेत्तर रेलवे सर्वाेच्च स्थान पर है। इस रेलवे पर ट्रैक, स्लीपर एवं फिटिंग्स के नवीनीकरण का कार्य तीव्र गति से करने के साथ ही स्टेशनों पर इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग की जा रही है। उन्होंने कहा कि अभी तक कुल 6.58 मेगा वाट के रूफ टॉपसोलर पैनल से 18.60 लाख यूनिट सौर ऊर्जा के उत्पादन से रू. 57.6 लाख की बचत हुई। पौधारोपण कार्यक्रमों में 42,162 पौधे लगाये गये।

अनुकम्पा के आधार पर 59 मृत कर्मचारियों के आश्रितों को नियुक्ति प्रदान की गईं। 1469 कर्मचारियों की पदोन्नति तथा 176 कर्मचारियों को एम.ए.सी.पी. का लाभ दिया गया। रेलवे सुरक्षा बल द्वारा आरक्षण दलालों, अवैध वेंडिंग, रेल सम्पत्ति चोरी के मामलों में 2518 व्यक्तियों के विरूद्ध कार्यवाही की गई। 477 खोये/लावारिस बच्चों को रेस्क्यू किया गया। महिला कॉन्सटेबलों द्वारा 03 लाख से ज्यादा महिला यात्रियों से सम्पर्क कर उन्हें सुरक्षा के टिप्स दिये गये।

सुश्री माथुर ने कहा कि 04 स्टेशनों पर प्रधानमंत्री भारतीय जनऔषधि केन्द्र खोले गये हैं। स्क्रैप निस्तारण से रू. 56.10 करोड़ के रेल राजस्व की प्राप्ति हुई। ‘एक स्टेशन-एक उत्पाद’ योजना के अन्तर्गत इस रेलवे के 87 स्टेशनों पर 101 स्टॉल/ट्रॉली संचालित हैं, इससे हस्त शिल्पियों/कारीगरों को रोजगार का अवसर सुलभ हुआ है। यांत्रिक कारखाना, गोरखपुर में कोचों के उच्च कोटि के अनुरक्षण प्रबन्धन को देखते हुये ‘इन्टरनेशनल रेलवे इण्डस्ट्रीज स्टैण्डर्ड प्रमाणन‘ प्राप्त हुआ है। यह उपलब्धि प्राप्त करने वाला यह भारतीय रेल का पहला कारखाना है। महाप्रबन्धक ने कहा कि पेरिस में आयोजित ओलम्पिक गेम्स में पूर्वोत्तर रेलवे की खिलाड़ी सुश्री प्रियंका गोस्वामी ने 20 किमी. वाक् रेस में भारत का प्रतिनिधित्व किया।

उन्होंने सभी रेल अधिकारियों एवं कर्मचारियों से अपील की कि सभी परियोजनाओं को पूरी गुणवत्ता के साथ समय से पूरा करें, रेल संरक्षा एवं सुरक्षा के कार्यों को प्राथमिकता दें, यात्री संतुष्टि एवं राजस्व बढ़ोत्तरी के लक्ष्य को प्राप्त करें तथा रेल परिसर को साफ-सुथरा रखने में अपना पूर्ण योगदान दें।

महाप्रबन्धक सुश्री सौम्या माथुर ने वरिष्ठ रेलकर्मी भूतपूर्व उप मुख्य सामग्री प्रबन्धक/डिपो श्री सरयू प्रसाद एवं भूतपूर्व तकनीशियन-। श्री गंगा राम को सम्मानित किया। महाप्रबन्धक ने गृह मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा ‘मेडल फॉर मेरिटोरियस सर्विस’ (एम.एस.एम.) से सम्मानित रेलवे सुरक्षा बल के सहायक उप निरीक्षक/भोजीपुरा श्री प्रकाश चन्द्र कांडपाल एवं सहायक उप निरीक्षक/मुख्यालय, गोरखपुर श्री अरुण कुमार पासी को बधाई दी।

इस अवसर पर महाप्रबन्धक ने पूर्वोत्तर रेलवे महिला कल्याण संगठन (नरवो) द्वारा संचालित नरवो डिज्नी वर्ल्ड विद्यालय में ध्वजारोहण किया। इस अवसर पर महाप्रबन्धक सुश्री माथुर ने रेलवे अधिकारी क्लब में नवीनीकृत हॉल का उद्घाटन किया। इसके पश्चात महाप्रबन्धक ने ललित नारायण मिश्र रेलवे चिकित्सालय, गोरखपुर के विभिन्न वार्डों एवं गहन चिकित्सा कक्ष का निरीक्षण किया। महाप्रबन्धक एवं महिला संगठन की सदस्याओं ने रेलवे चिकित्सालय में भर्ती रोगियों को फल एवं उपहार वितरित किया।

Jr. Seraj Ahmad Quraishi
26

Leave a comment

logo

Follow Us:

Flickr Photos

© Copyright All rights reserved by Bebaak Sahafi 2025. SiteMap