खोए हुए बच्चे के बारे में जानकारी देने वाले को बेतिया पुलिस10 हजार का पुरस्कार देगी
शहाबुद्दीन अहमद
बेतिया, बिहार
बेतिया पुलिस कीओर से खोए हुए बच्चे के बारे में जानकारी देने वाले को दस हजार से पुरस्कृत करेगी। संवाददाता को पता चला है कि पिछले दिनों शिकारपुर थाना क्षेत्र के ग्राम,मांगरही,थाना बैरिया में अपने घर से फैजानआलम उम्र 7 वर्ष,पिता,सलाउद्दीन अंसारी,ग्राम मांगरही,थाना बैरियाअपने घर से गुम हो गया है,जिसके संबंध में शिकारपुर थाना का कांड संख्या547/25 दर्ज किया गया है,इस बच्चा का खोज पुलिस कर रही है,लेकिन अभी तक कोई सुराग नहीं मिल सका है,इस बच्चा के बारे में जानकारी देने वाले को बेतिया पुलिस के तरफ से10 हजार का इनाम दिया जाएगा