Tranding
Mon, 07 Jul 2025 09:23 AM

पी एन शुक्ल की पुण्यतिथि पर दी गई श्रद्धांजलि।

हफ़ीज अहमद खान

कानपुर नगर उत्तर प्रदेश।

राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के संस्थापक महामन्त्री व पुरोधा स्वर्गीय पी एन शुकुल की पुण्यतिथि पर कृषि विभाग सभागार में भावभीनी श्रद्धॉंजलि दी गई। पुण्यतिथि के अवसर पर कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे परिषद के अध्यक्ष राजा भरत अवस्थी ने कहा कि पी एन शुकुल ने कर्मचारियों व शिक्षकों के हितों के लिए एक बड़ी लड़ाई लड़ी,केन्द्र के समान राज्य कर्मचारियों व शिक्षकों को एक समान वेतन भत्ता दिए जाने के लिए ढाई वर्ष की जेल यात्रा भी की लेकिन झुके नहीं।तत्कालीन सरकार ने उनके सम्मान में राज्य सभा व विधान परिषद का सदस्य बनाया , उनके अदम्य साहस,निर्भीकतापूर्वक किए गए आंदोलन आज भी प्रेरणा देते है।परिषद को गौरवान्वित कराने के लिए विभिन्न विभागों के पदाधिकारियों ने उनकी पुण्यतिथि पर पुष्प माला व पुष्पाँजलि देकर भावभीनी श्रद्धॉंजलि दी।भीषण गर्मी में जिस तरह कर्मचारी अपने कर्तव्यों का निर्वहन कर रहें हैं,कार्यालयों में ए सी की व्यवस्था कराने की माँग सभी पदाधिकारियों ने की।कार्यालय समय प्रातः ८ बजे से २ बजे तक किए जाने की माँग रखी गई।कर्मचारी शिक्षक अपने दायित्व का निर्वहन जिस तत्परता से कर रहे है , सरकार को कर्मचारियों की पुरानी पेंशन बहाली, आठवाँ वेतन आयोग का गठन, सीसीए, रोके हुए भत्ते बहाल करने व कर्मचारियों के बीच से एमएलसी बनाए जाने की आवाज़ बुलंदी से की गई।बैठक का संचालन इं. कोमल सिंह ने किया।पुण्यतिथि पर विभिन्न संघों के पदाधिकारियों ने पुष्पांजलि अर्पित की,प्रमुख रूप से इं.ए एन द्विवेदी,रणधीर सिंह,एसएमजेड नकवी,डॉ.आलोक यादव,अजीत सिंह,पारसनाथ,अजीत निगम,अटल पाल,बृजेश कटियार,आशुतोष दीक्षित,महेंद्र सिंह, सुनील कुमार सिंह,सुशील सिंह,अशलेन्द्र यादव,अनिल सिंह,भुवन त्रिपाठी,गोपाल कृष्ण आदि उपस्थित रहें।

Jr. Seraj Ahmad Quraishi
51

Leave a comment

logo

Follow Us:

Flickr Photos

© Copyright All rights reserved by Bebaak Sahafi 2025. SiteMap