Tranding
Sun, 20 Apr 2025 01:41 AM
शिक्षा / Aug 10, 2023

एपीजेअब्दुल कलाम डिग्री कॉलेज को अल्पसंख्यक कॉलेज के रूप में मिली मान्यता।

शहाबुद्दीन अहमद

बेतिया, बिहार।

राष्ट्रीय शैक्षिकअल्पसंख्यक आयोग,भारत सरकार द्वारा एपीजेअब्दुल कलाम डिग्री कॉलेज,पकड़ी देवराज, रामनगर,पश्चिम चंपारण को अल्पसंख्यक कॉलेज के रूप में मान्यता मिल गई है। इस कॉलेज की मान्यता मिलने के क्रम में,तत्कालीन जिला पदाधिकारी,कुंदन कुमार द्वारा तीन सदस्य कमेटी का गठन, राष्ट्रीय शैक्षिकअल्पसंख्यक आयोग,भारत सरकार के अनुशंसा पर किया गया था। तीन सदस्य कमेटी द्वारा 12/ 8/2022 को टीम ने विधिवत जांच किया।जिला पदाधिकारी केअनुशंसा पर,राष्ट्रीय अल्पसंख्यकशैक्षणिकआयोग द्वारा विधिवत रूप से 8/8/ 2023 को इस डिग्री कॉलेज कोअल्पसंख्यक कॉलेज के रूप में घोषित किया है, जिससे एपीजेअब्दुल कलाम डिग्री कॉलेज,रामनगर में हर्ष का माहौल बना हुआ है। इस खुशी के माहौल को देखते हुए प्राचार्य,उदयशंकर प्रसाद की अध्यक्षता में,शिक्षक एवं शिक्षकेतर कर्मचारियों की एक आम बैठक हुई,जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में,इस कॉलेज के सचिव,डॉ नौशेरआलम मौजूद रहे। इस बैठक में, प्रोफेसर राजभूवन यादव, प्रोफेसर इमरानअंसारी, प्रोफेसर,रणजीत राम,प्रोफेसर रविंद्र कुमार,लिपिक,मेंराज बैठा,सौरव कुमार,मोहम्मद मिनतुल्लाह,सच्चिदानंद यादव,दीपक कुमार यादव, महफूजुररहमान उर्फ नन्हे इत्यादि की उपस्थित सराहनीय रही।

Jr. Seraj Ahmad Quraishi
46

Leave a comment

logo

Follow Us:

Flickr Photos

© Copyright All rights reserved by Bebaak Sahafi 2025. SiteMap