Tranding
Mon, 07 Jul 2025 08:21 AM
धार्मिक / Sep 21, 2024

शिया फेडरेशन द्वारा ईद मिलादुन्नबी मनाया गया ।

सेराज अहमद कुरैशी

गोरखपुर, उत्तर प्रदेश।

पिछले सालों की तरह इस साल भी शिया फेडरेशन की जानिब से ईद मिलादुन्नबी का एहतमाम शेखपुर स्थित इमामबाड़ा रानी अशरफुननिशा खानम में दोपहर 2:00 बजे से शाम 6:00 बजे तक जनाब अलमदार रिजवी की सदारत में हुआ, महफिल की निज़ामत मौलाना शमशाद साहब ने किया मिलाद में बाहरी शायर जनाब मुजीब सिद्दीकी साहब और वेकार सुल्तानपुरी साहब ने अपने-अपने कलाम से चार चांद लगा दिए वहीं मुकामी शहर जनाब शाकिर अली शाकिर और जनाब अब्दुल्ला जामी ने मोहम्मद साहब की शान में कलाम पढ़े सुनने वाले सामयीन उनके कलाम सुनकर झूम उठे, इसके अलावा भी बहुत से शायरो ने भी अपने शेर सुनाएं जिसमें इंजीनियर कैसर रिजवी, मिर्जा अली अब्बास साहब एडवोकेट आग मेहंदी, जनाब खादिम खान साहब, जव्वाद रिजवी, अकील रिजवी, मौलाना जफर ,अलमदार रिजवी साहब ने अपने शेर सुनाएं इस महफिल की खास बात यह भी थी कि एक बहुत छोटे बच्चे मूसा ने भी शेर सुनाएं और लोगों की वाह वाही लूटी,

 इस मिलादुन्नबी में भारी संख्या में लोगों ने शिरकत किया आखिर में शायरों को और आने वाले सामयीन को जनाब सिब्ते साहब ने शुक्रिया अदा किया।   

Jr. Seraj Ahmad Quraishi
47

Leave a comment

logo

Follow Us:

Flickr Photos

© Copyright All rights reserved by Bebaak Sahafi 2025. SiteMap