विभिन्न थाना क्षेत्रों में पुलिस ने समकालीनअभियान चलाकर, बलात्कारीअभियुक्त के साथ 56 लोगों को किया गिरफ्तार।
शहाबुद्दीन अहमद
बेतिया, बिहार।
जिला पुलिस कप्तान,डी अमरकेश के निर्देश के आलोक में,जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में पुलिस ने समकालीनअभियान चलाकर दो बलात्कारीअभियुक्त, अनुसूचितजाति/अनुसूचित जनजातिअत्याचार अधिनियम के चारअभियुक्त,हत्या का एक अभियुक्त व पोक्सोएक्ट के एकअभियुक्त,एवन संप्रदायिक मामलों केअभियुक्त के साथ 56 लोगों को भी गिरफ्तार किया गया है,इस दौरान पुलिस ने 129.5 लीटर देसी शराब, एवं एक मोबाइल फोन भी जप्त किया है।समकालीन अभियान के तहत वाहन जांच के दौरान यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों से जुर्माना के रूप में पुलिस ने ₹36 हजार वसूल किए हैं। संबंधित इंस्पेक्टर ने संवाददाता को बताया कि गिरफ्तार सभी अभियुक्तों से पूछताछ के बाद जेल भेज दिया गया है।