Tranding
Mon, 07 Jul 2025 11:16 AM

डाक कर्मियों की पूर्व से चली आ रही 7 सूत्री जायज मांगों के लिए हुआ अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन।

शहाबुद्दीन अहमद

बेतिया, बिहार।

अपनी 7 सूत्री जायज मांगों के समर्थन में डाक विभाग के गेट के सामने अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन किया गया,यह धरना प्रदर्शन 12 दिसंबर से शुरू होकर मांगों की पूर्ति होने तक क्रमवार चलता रहेगा। इस धरना प्रदर्शन होने के कारण प्रधान डाकघर,उपडाकघर व शाखा डाक घर,अन्य डाकघर में कार्य बिल्कुल बंद हो गया है,इसे खाता धारकों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा है। ग्रामीण डाक राष्ट्रीय ग्रामीण डाक संघ दोनों ने ही संयुक्त रूप से मिलकर अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया है।दोनों संघ के कर्मचारियों,नेताओं ने बड़ी एकाग्रता के साथ,एकजुट होकर अपनी कार्रवाई कर रहे हैं। डाक ग्रामीण संघ के स्थानीय सचिव,शाहिद रेजा,तथा अखिल भारतीय ग्रामीण डाक संघ के सचिव, शशिकांत पांडे ने संवाददाता को इस बात की जानकारी दी।

इस अवसर पर,हरगुन कुशवाहा,मनोज कुमार, टीवी शाहिद जमाल,सुरेंद्र प्रसाद, बैजनाथ पांडे,प्रमोद पांडे,छट्ठू मियां,अखिलेश कुमार पांडे, सरफुद्दीन इत्यादि डाककर्मी उपस्थित थे।

Jr. Seraj Ahmad Quraishi
55

Leave a comment

logo

Follow Us:

Flickr Photos

© Copyright All rights reserved by Bebaak Sahafi 2025. SiteMap