Tranding
Sun, 14 Dec 2025 01:44 AM
अपराध / Nov 18, 2025

गन्ने के खेत में महिला की शव बोरे में मिलने से फैली सनसनी,मचा कोहराम।

शहाबुद्दीन अहमद

बेतिया, बिहार।

चनपटिया थाना क्षेत्र में एक अज्ञात महिला को शव बरामद होने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है।घटना कैथोलिया- शंभुआपुर मुख्य मार्ग पर लगभग 50 मीटर दूर गन्ने के खेत में शव,प्लास्टिकऔर जुट के बोरे में रस्सी से कसकर बंधा मिला है। ग्रामीणों ने खेत से आ रही थी दुर्गंध के बाद बोरा खोला कर पुलिस को सूचना दी।महिला की उम्र 30 वर्ष बताई गई। मगर उसकी पहचान अभी तक नहीं हो पाई है। पुलिस को सूचना मिलने पर थाना अध्यक्ष,प्रभाकर पाठक पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की। पुलिस केअनुसार शव की स्थिति देखकर लगता है कि हत्या 2 3 दिन पहले की गई थी।शव में कीड़े पड़ गए थे साथ ही महिला के सर के बाल उखड़े हुए थे। मृतका सलवार समीज पहने हुए थी। किसी तरह के निशान चेहरे पर नहीं मिले हैं,जिससे हत्या के तरीका का तत्काल पता लगाना मुश्किल हो रहा है। थानाअध्यक्ष,प्रभाकर पाठक में संवाददाता को बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने के बाद ही हत्य के कारण का पता चलेगा।पुलिस ने शव को कब्ज में लेकर जीएमसीएच बेतिया भेज दिया है,जहां पर पोस्टमार्टम कराया जा रहा है,मृतिका की पहचान के लिएआसपास के सभी थाना क्षेत्र में लापता महिलाओं हुए सूची की जांच की जा रही है।

पुलिस ने संवाददाता को बताया कि मृतका की पहचान के लिए सोशल मीडिया का सहारा लिया जा रहा है। पुलिस ने ग्रामीणों के बयान दर्ज किए हैं और आसपास के खेतों और रास्तों की ग्रहण प्रदर्शन दी गई है ताकि कोई सुराग मिल सके आसानी लोगों ने घटना को लेकर भाई और चिंता का माहौल बना हुआ है। पुलिस ने बताया कि मामले की हर तरह की जांच की जा रही है। महिला की पहचान और हत्या के कारणों का पता लगाने की तकनीकी और फील्ड इनपुट दोनों का उपयोग किया जा रहा है।

Jr. Seraj Ahmad Quraishi
16

Leave a comment

logo

Follow Us:

Flickr Photos

© Copyright All rights reserved by Bebaak Sahafi 2025. SiteMap