स्वास्थ्य के प्रति किशोर हुए जागरूक...
एक साल में चार बार मनाया जाता है किशोर स्वास्थ्य एवं कल्याण दिवस..
कार्यक्रम में कुल 240 पियर एजुकेटर एवं किशोर किशोरियों होती हैं शामिल..
कार्यक्रम में किशोर स्वास्थ्य काउंसलर, एच ईओ ,बी पी एम, बीसीपीएम ,आरबीएस के टीम एवं एएनएम, आशा के सहयोग से होता है संपन्न...
करुणाकर राम त्रिपाठी
परतावल, महराजगंज, उत्तर प्रदेश।
राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत सामुदायिक स्वास्थ केंद्र परतावल द्वारा किशोर स्वास्थ्य एवं कल्याण दिवस तृतीय का आयोजन उप केंद्र धनहा नायक बसहिया बुजुर्ग मोहनापुर, सिसवा मुंशी एवं बड़हरा बरईपार पर किया गया। कार्यक्रम के दौरान किशोर किशोरियों के खानपान, मानसिक स्वास्थ्य ,चोट एवं हिंसा मादक पदार्थों का सेवन से होने वाली हानियां इत्यादि के विषय में विस्तृत चर्चा की गई। चर्चा के दौरान काउंसलर अनिरुद्ध गुप्ता ने किशोर किशोरियों को साफ सफाई एवं अपने खानपान में पौष्टिक आहार लेने के लिए उत्साहित किए तथा स्वास्थ्य विभाग द्वारा चलाए जा रहे बिफ्स कार्यक्रम एवं किशोरी सुरक्षा योजना के बारे में भी चर्चा किए।
कार्यक्रम में बच्चों के उत्साहवर्धन हेतु एक प्रश्नोत्तरी कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें सही उत्तर बताने वाले किशोर किशोरियों मैं प्रथम पुरस्कार कुमारी खुशी द्वितीय पुरस्कार प्रमोद एवं तृतीय पुरस्कार प्रतिमा को दिया गया। कार्यक्रम के दौरान आरबीएस के टीम के डॉक्टर ए एन मिश्रा , फिजियोथैरेपिस्ट मानसिंह एवं ऑप्टोमेट्रिस्ट विराट मिश्रा , एएनएम मिंटू, रीता सिंह, आशा इत्यादि उपस्थित रहे।