Tranding
Mon, 07 Jul 2025 09:26 AM

भू माफियाओं की संपत्ति जप्त कर होगी नीलामी: -डीआईजी

शहाबुद्दीन अहमद

बेतिया, बिहार

चंपारण रेंज के डीआईजी, हरिकिशोर राय ने संवाददाता को बताया कि बगहा,बेतिया व मोतिहारी के भू माफियाओं की संपत्ति पुलिस जपत करेगी,संपत्ति को जप्त करने के बाद नीलाम किया जाएगा। यहआदेश चंपारण रेंज के डीआईजी,हरिकिशोर राय ने जारी किया है।डीआईजी ने बगहा एसपी,सुशांत कुमार सरोज,बेतिया एस पी,डॉक्टर शौर्य सुमन,मोतीहारी एसपी, स्वर्ण प्रभात को इस संबंध में पत्र भेजा है। डीआईजी ने संवाददाता को बताया कि तीनों जिलों में भू माफियाओं के सक्रिय होने की जानकारी मिली है। पुलिसअधीक्षकों को निर्देश दिया गया है,अब कोई भू माफिया यदि किसी की सरकारी या किसी व्यक्ति की निजी संपत्तियों या भूमि पर अवैध कब्जा करेगा तो उसके विरुद्ध लकड़ी कार्रवाई की जाएगी।तीनों एसपी कोअपने स्तर से भू माफियाओं की सूची तैयार करने का निर्देश दिया गया है।ऐसेअधिक संपत्ति अर्जित करने वाले लोगों की सूची बनाने के लिए भी कहा गया है।भू माफियाओं को चिन्हित कर उनके विरुद्ध प्रभावी तरीके से कार्रवाई करने की आवश्यकता है,ऐसी जानकारी मिली है कि जमीन विवाद के कारण हत्या, रंगदारी,याअन्य सनगीन आपराधिक मामले सामने आ रहे हैं। इसके समाधान के लिए थाना स्तर पर प्रत्येक शनिवार को भू संसाधन शिविर का भी आयोजन किया जा रहा है।ऐसे में सभी थाना अध्यक्षों को निर्देश दिया गया है कि यदि संतुष्ट है कि जमीन पर जानबूझकर भू माफिया द्वारा अड़ंगा डाला जा रहा है, अवैध रूप से कब्जा किया गया है या कब्जा का प्रयास किया जा रहा है तो ऐसे तत्वों को चिन्हित करते हुए भारतीय न्याय संहिता के तहत कार्रवाई की जाएगी।भुसमाधान शिविर में यह बात स्पष्ट हो जाती है कि भू माफिया संगठित तरीके से कम कर रहे हैं। कानून से बचने के लिए वे समाज में सफेदपोश एवं प्रभावशाली लोगों को सहारा ले रहे हैं,कई बार वे बच भी जा रहे हैं,यदि ऐसे तत्वों पर शख्त कार्रवाई नहीं हुई तो यह भू माफियाओं को और अधिक ताकत देगा, भविष्य में उनके द्वारा अपनाया जा रहे धोखाधड़ी के मामलों में और बढ़ोतरी हो सकती है,इसे हर हाल में रोकना है।वर्तमान में भूमि से जुड़े विवादों की संख्या में बढ़ोतरी हुई है,कार्रवाई में कमी आएगी। 

चंपारण क्षेत्र के डीआईजी, हरि किशोर राय ने संवाददाता कोआगे बताया कि अभी तक मोतिहारी में 96,बेतिया में 46, बगहा में 31भू माफियाओं की पहचान की गई है। इन तत्वों पर कठोर विधि सम्मत कार्रवाई का निर्देश पुलिस अधीक्षकों को दिया गया है। ऐसे तत्वों की संपत्ति को जब्त कर उसे नीलाम भी किया जा सकता है।इस संबंध में, संबंधित थाने की पुलिस की टीम विधिवत जांच कर रही है इसकी संपत्ति तथा अवैध रूप से कमाए गए रुपयों को जप्त किया जाएगा। 

इसके साथ ही डीआईजी, हरिकिशोर राय ने संवाददाता कोआगे बताया कि चंपारण रेंज के तीनों जिलों की भौगोलिक स्थिति के कारण शराब तस्करी की सक्रियता अधिक है।शराब तस्करी पर अंकुश लगाने के लिए छापेमारी हो रही है। शराब माफिया पकड़ से बाहर रह जाते हैं।बगहा,बेतिया, मोतीहारी एसपी को शराब माफियाओं की चिन्हित करते हुए उनकी सूची भी तैयार करने का निर्देश दिया गया है। आवश्यकता पड़े तो तस्करों को न्यायालय में बयान कराकर शराब माफिया पर कार्रवाई की जाएगी।

Karunakar Ram Tripathi
62

Leave a comment

logo

Follow Us:

Flickr Photos

© Copyright All rights reserved by Bebaak Sahafi 2025. SiteMap