Tranding
Fri, 25 Apr 2025 09:54 PM

बाल दिवस पर विद्यालयों हुआ कार्यक्रम..

हाजीपुर / महुआ (वैशाली) बिहार

जिले के विभिन्न प्रखंड के स्कूलों में बाल दिवस पर कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के बच्चों ने पूरे उत्साह के साथ भाग लिया। महुआ के सभी स्कूल, संकूल संसाधान केंद्र पर सर्वप्रथम पंडित जवाहरलाल नेहरू जी के तैल चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की गई और उनके जीवनी के बारे में जानकारी दी गई।बाल दिवस के अवसर पर राजकीय प्राथमिक विद्यालय चकमजाहिद उर्दू में सभी छात्र/छात्रों को कलम,कॉपी,किताब,पेंसिल से नवाजा गया। जिसमे बच्चों के पोषण, स्वास्थ्य,शिक्षा एवं बच्चों के विरोधी हिंसा आदि पर प्रकाश डाला गया। 14 नवम्बर की तारीख हम भारतीयों के लिए बेहद ख़ास है। दर असल हर साल 14 नवम्बर को बाल दिवस यानी Children,s Day के तौर पर मनाया जाता है। इस खास तिथि पर देश के पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू का जन्म हुआ था वही, पंडित जी को बच्चों से बेहद लगाव था यही वजह है कि उनके जन्मदिन को बाल दिवस के रूप में सेलिब्रेट किया जाता है इस खास मौके पर स्कूल और कॉलेजों में कई कार्यक्रमों का आयोजन किया जाया है इसके आलावा लोग एक दूसरे को बाल दिवस और पंडित जवाहरलाल नेहरू के जन्मदिन के ढेरों शुभकामनाएं भी देते है। इस मौके पर प्रभारी प्रधानाध्यापक मो अनवारूलहक, प्रभारी प्रधानाध्यापक रामलग्न भारती कन्या मध्य विद्यालय महुआ,शिक्षक मो दिलशेर, मोहम्मद परवेज,UHS के प्रधानाध्यापक एवं संकुल समन्यवक शुभाष पासवान, शिक्षक ब्रजकिशोर कुमार, किशुनदेव कुमार, अरविन्द कुमार, प्रभारी प्रधानाध्यापक शिवनाथ कुमार UMS मुरादपुर,राघवेंद्र प्रसाद सिंह प्रभारी प्रधानाध्यापक UMS कादिलपुर,मोहम्मद अफ़रोज़, आशा कुमारी, अमीत कुमार सतेन्द्र कुमार, मोहम्मद आशिक हसन,अशर्फी दास आदि सभी शिक्षक/शिक्षिका और बच्चों ने बाल दिवस मनाया।

Karunakar Ram Tripathi
31

Leave a comment

logo

Follow Us:

Flickr Photos

© Copyright All rights reserved by Bebaak Sahafi 2025. SiteMap