राजन वर्मा समाजसेवी की सराहनीय पहल गुम हुए दो बच्चों को मात्र आधे घंटे में परिजनों से मिलाया
परतावल, महराजगंज, उत्तर प्रदेश
महराजगंज जिले के श्यामदेउरवा थाना क्षेत्र अंतर्गत नगरपंचायत परतावल के युवा समाजसेवी राजन वर्मा को सूचना मिली वार्ड नंबर 11 स्वतंत्रता सेनानी नगर में दो बच्चे गुम हो कर कही वार्ड में भटक रहे है जिस पर तत्परता दिखाते हुए मौके पर पहुंच कर बच्चे को अपने कब्जे में ले कर अपने टीम के साथ परिजनों की तलाश शुरू की अतः मात्र आधे घंटे में भिटौली थाना क्षेत्र ग्राम बलुआ आजम, सलीमून, रकिना,सलाउद्दीन, क्लामुद्दीन के रूप में हुई बच्चे को सकुशल परिजनों को सौंप हिदायत दी बच्चों की हिफाज़त परिजन विशेष रूप से ध्यान दे , राजन वर्मा ने अपने टीम के सदस्यों,अजय उर्फ अष्टभुजा विश्वकर्मा,राज यादव,शेरखान अली, मुजफ्फर अली, आलमीन अली को भी को धन्यवाद दिया।