Tranding
Sat, 13 Dec 2025 04:41 PM
शिक्षा / Mar 31, 2023

बिहार परीक्षा बोर्ड ने मैट्रिक का रिजल्ट किया जारी,81.04% परीक्षार्थी हुए पास।

ब्यूरो चीफ़ शहाबुद्दीन अहमद

बेतिया, बिहार।

बिहार विद्यालय परीक्षा बोर्ड ने मैट्रिक परीक्षा का परीक्षाफल प्रकाशित कर दिया है। इस परीक्षा फल में 81.04% परीक्षार्थियों ने परीक्षा पास की है, जिसमें सबसे अधिक द्वितीय श्रेणी से परीक्षार्थी पास हुए हैं। शेखपुरा के मोहम्मद रूममान अशरफ ने बिहार टॉप किया है, दूसरे नंबर पर भोजपुर की नर्मता और औरंगाबाद की ज्ञानी अनुपमा रही। तीसरे स्थान पर नालंदा की संजू कुमारी व पशमी चंपारण की भावना कुमारी और लखीसराय के जयानंदन कुमार पंडित रहे। इस बार के परीक्षाफल में टॉप टेन में कुल 69 स्टूडेंट्स शामिल हैं,इसमें 33 लड़कियां शामिल है। टॉपर मोहम्मद रूम्मान अशरफ को 97.8 % (489)अंक मिले हैं, जबकि सेकंड टॉपर नर्मताऔर ज्ञानी अनुपमा को 97.2%(486अंक) मिले हैं,सिर्फ 37 दिन में 16 लाख छात्रों का रिजल्ट जारी किया गया है, इसके लिए टॉपर का फिजिकल वेरिफिकेशन हो चुका है। इस परीक्षा में कुल 4 लाख 73 हजार 615 स्टूडेंट फर्स्ट डिवीजन से पास है,5 लाख11 हजार 723 सेकंड डिवीजन से पास हैं,जबकि 2 लाख 99 हजार ₹518,थर्ड डिवीजन से छात्र पास हुए हैं।

प्रथम श्रेणी टॉपर को ₹1लाख, एक लैपटॉप और किंडल बुक रीडर सरकार की ओर से दिया जाएगा,सेकंड टॉपर को ₹75 हजार एक लैपटॉप और किंडल बुक रीडर दिया जाएगा,थर्ड टॉपर को ₹50 हजार एक लैपटॉप और किंडल इबुक रीडर दिया जाएगा। 4 th से लेकर 10th तक के टॉपर को ₹10 हजार और एक लैपटॉप बिहार सरकार के द्वारा दी जाएगी।

Jr. Seraj Ahmad Quraishi
122

Leave a comment

logo

Follow Us:

Flickr Photos

© Copyright All rights reserved by Bebaak Sahafi 2025. SiteMap