Tranding
Mon, 07 Jul 2025 12:20 PM

गंडक और हरहा नदी में चार बच्चे डूबे,तीन की मौत।

सैय्यद शहाबुद्दीन अहमद

बेतिया बिहार।

  गंडक और हरहा नदी में नहाने गए चार बच्चे में से तीन की मौत हो गई,एक की तलाश जारी है।हादसा दो जगह हुआ,पहले पुआर हाउस की दूसरी घटना गोडीयापटी की है,दोनों हादसों में तीन बच्चिऔर एक लड़का डूबा है जिसमें एक बच्ची के शव को खोजा जा रहा है,जबकि तीन बच्चों की मृत्यु हो चुकी है।जदयू एमएलसी,भीष्म सहनी मने संवाददाता को बताया कि पुअर हाउस निवासी,राजेश गोंड की बेटी,प्रतिमा कुमारी उम्र 10 वर्ष,अवध बिहारी की बेटी तकली कुमारी,उम्र 11 वर्ष, दोनों दोपहर गर्मी के कारण नहाने गई थी,इस दौरान दोनों बच्चा नदी के गहरे पानी में चली गई ,जिससे डूब गई,बच्चों को डूबते देखकर स्थानीय लोगों ने दोनों को निकालने का प्रयास किया, प्रतिमा का शव निकाला लिया गया,मगर तकली कुमारी नहीं निकल सकी। नगरथाना अध्यक्ष,अनिल कुमार ने संवाददाता को बताया कि गंडक नदी में डूबने से दो बच्चों की मौत की सूचना मिली है, पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिएअनुमंडलअस्पताल भेजा है,इस घटना से पूरे ग्रामीण क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है।गुड़ियापट्टी घाट के पास गंडक नदी पार करते समय चचेरे भाई-बहन डूब गए, ग्रामीणों के सहयोग से दोनों के शव को गंडक नदी से निकाला गया,मृतकों की पहचान,सबरु चौधरी के बेटे सुनील कुमार उम्र 10 वर्ष,विजय चौधरी की बेटी पायल कुमारी उम्र 12 वर्ष के रूप में की गई है,इन सभी घटना की सूचना स्थानीय अंचलाधिकारी को दे दी गई है।

Jr. Seraj Ahmad Quraishi
59

Leave a comment

logo

Follow Us:

Flickr Photos

© Copyright All rights reserved by Bebaak Sahafi 2025. SiteMap