दहेज दानवों ने विवाहिता की गला दबा हत्या कर हुए फरार।
ब्यूरो चीफ़ शहाबुद्दीन अहमद
बेतिया, बिहार।
स्थानीय मियांपुर तिलंगाही गांव में 3 वर्ष पूर्व हुए एक विवाहिता की गला दबाकर हत्या कर उसके ससुराल वाले घर छोड़कर फरार हो गए हैं,मृतिका इमरान खान की पत्नी,शाहीन परवीन उर्फ खुशी बताई गई है,पुलिस ने मृतका के मायके वालों की सूचना पर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक के ससुराल वालों ने शव को दफनाने की तैयारी कर ली थी,लेकिन ठीक समय पर मायके वालों के सूचना के बाद पुलिस टीम पहुंची तो आरोपी फरार हो गए,परिजनों ने यह भी आरोप लगाया है कि पुलिस आरोपियों की मदद करने में लगी हुई है। इस संबंध में नगर के बसवरिया,सफी अहमद ने संवाददाता को बताया है कि उनकी पुत्री शाहीन परवीन उर्फ खुशी की शादी 3 साल पहले मियांपुर निवासी,इमरान खान से हुई थी,लड़की वालों ने शादी में लाख लाखों रुपए खर्च किये थे, इसके बाद से ही ससुराल वाले दो लाख नगद की मांग को लेकर शाहीन को हमेशा प्रताड़ित करते रहते थे,परिवार वालों की आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं थी,इसी कारणवश लोग दहेज की मांग,दो लाख नगद को पूरा नहीं कर पा रहे थे, प्रातकाल लड़की के चाचा इम्तियाज खान को एक ग्रामीण ने सूचना दी कि हत्या कर उसके कफन दफन की तैयारी पूरी कर ली गई है,चाचा,भाई,बहन वहां पहुंची तो देखा कि कफन दफन की प्रक्रिया और जनाजे की तैयारी शुरू कर दी गई है,इस संबंध में घटना की जानकारी थानाअध्यक्ष को दी गई,उसके बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंचकर शव का पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। थानाअध्यक्ष ने संवाददाता को बताया कि परिजनों की ओर से अभी तक आवेदन नहीं प्राप्त हो सका है, आवेदन प्राप्त होते ही कार्यवाही की जाएगी।