मिशन शक्ति अभियान के तहत जागरूकता कार्यक्रम, छात्रों को बताए गए महिला सुरक्षा और साइबर बचाव के उपाय।
अमित कुमार त्रिवेदी
कानपुर महानगर ऊ0 प्र0।
पनकी के गंगागंज कॉलोनी स्थित गुरुकुल नेशनल स्कूल में पनकी पुलिस ने गुरुवार को मिशन शक्ति अभियान के अंतर्गत जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया इसमें बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं और शिक्षक शिक्षिकायें मौजूद रहे
*कानपुर* पनकी थाना प्रभारी मनोज सिंह भदोरिया के नेतृत्व में उनकी टीम के माध्यम से गंगागंज कॉलोनी पनकी में स्थित गुरुकुल इंटरनेशनल स्कूल में मिशन शक्ति कार्यक्रम का आयोजन हुआ कार्यक्रम के दौरान महिला उप निरीक्षक सुरभि यादव ने छात्राओं को महिला सशक्तिकरण साइबर अपराध से बचाव और आपातकालीन हेल्पलाइन नंबरों की जानकारी दी उन्होंने महिला हेल्पलाइन, चाइल्ड हेल्पलाइन, आपातकालीन सेवा, साइबर फ्रॉड हेल्पलाइन जैसे नंबरों के उपयोग की जानकारी देते हुए छात्रों को जागरूक किया साथ ही सोशल मीडिया के सुरक्षित उपयोग, फर्जी लिंक या काल से बचाव और ऑनलाइन गेमिंग के दौरान सावधानियों पर भी विस्तार से चर्चा की गई।मिशन शक्ति टीम ने साइबर अपराध के नए तरीके और उनके बचाव के उपाय पर प्रकाश डालते हुए छात्रों के प्रश्नों के उत्तर दिए
वही प्रभारी निरीक्षक पनकी मनोज सिंह भदोरिया ने मीडिया के माध्यम से बताया कि क्षेत्र में लगातार मिशन शक्ति फेज 5 के तहत स्कूली छात्राओं को साइबर फ्रॉड, आत्मरक्षा,नारी सम्मान और आत्मनिर्भरता जैसे महत्वपूर्ण विषय पर विस्तृत जानकारी दी जा रही है जिसका की उद्देश्य इन क्षेत्रों में छात्रों को सशक्त बनाना है
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से गुरुकुल इंटरनेशनल स्कूल के प्रबंधक भानु प्रताप प्रधानाचार्य निदेशक वंदना झा सह प्रबंधक अशीष सिंह, सोनम प्रजापति उपस्थित रहे