Tranding
Mon, 07 Jul 2025 10:05 AM

भारतीय भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण, उत्तरी क्षेत्र लखनऊ द्वारा "अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस" मनाया गया

लखनऊ, उत्तर प्रदेश

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर राजिंदर कुमार, अपर महानिदेशक एवं विभागाध्यक्ष, उत्तरी क्षेत्र शम्भू नाथ भगत, उप महानिदेशक एवं क्षेत्रीय मिशन प्रमुख- संजीव कुमार, उप महानिदेशक एवं क्षेत्रीय मिशन प्रमुख- IV; निदेशक, नीति सहयोग तंत्र, उत्तरी क्षेत्र; निदेशक एवं कार्यालयाध्यक्ष उत्तरी क्षेत्र एवं अन्य निदेशक, अधिकारी एवं कर्मचारी गण उपस्थित थे। अपर महानिदेशक एवं विभागाध्यक्ष, उत्तरी क्षेत्र ने पूरे कार्यक्रम का नेतृत्व और बारीकी से निगरानी की। इस दौरान उन्होंने सभा को संबोधित किया और बताया कि योग हमें अनुशासन सिखाता है और हमारे जीवन की गुणवत्ता के साथ-साथ विभागीय और संगठनात्मक उत्पाद में सुधार करता है।

इस अवसर पर मुख्य कार्यक्रम 'योग संगम' सुबह 06:30 बजे आयोजित किया गया, जिसमें उत्तरी क्षेत्र कार्यालय के कुल 122 अधिकारियों और कर्मचारियों (पुरुष 115 और महिला 7) ने भाग लिया l इसमें सभी प्रतिभागी, प्रमाणित योग प्रशिक्षिका सुश्री प्रिंयका निगम के मार्गदर्शन में योग सत्र में सक्रिय रूप से भाग लिया। यह सभी प्रतिभागियों के लिए एक स्फूर्तिदायक और ताज़गी भरा अनुभव था, जिसने उन्हें तनावमुक्त होने, पुनः ध्यान केंद्रित करने और अपने स्वास्थ्य और कल्याण को बढ़ाने का कुछ पल प्रदान किया। यह 13 से 20 जून, 2025 तक आयोजित एक सप्ताह का योग बूट कैंप का समापन समारोह भी था। अपर महानिदेशक एवं विभागाध्यक्ष, उत्तरी क्षेत्र ने योग प्रशिक्षिका सुश्री प्रिंयका निगम तथा एक सप्ताह के नियमित आंतरिक ट्रेनर शम्भू नाथ भगत, उप महानिदेशक एवं क्षेत्रीय मिशन प्रमुख- I को भा.भू.स., उत्तरी क्षेत्र, लखनऊ में 'योग बूट कैंप' के सफल समापन पर उनके उल्लेखनीय योगदान के लिए सम्मानित भी किया गया।

Karunakar Ram Tripathi
11

Leave a comment

logo

Follow Us:

Flickr Photos

© Copyright All rights reserved by Bebaak Sahafi 2025. SiteMap