Tranding
Sat, 13 Dec 2025 11:53 PM

नगर पंचायत परतावल आजाद नगर लखरईया टोला में निकला इंटरलाकिंग रोड पूरी तरह क्षतिग्रस्त, जिम्मेदार मौन

परतावल, महराजगंज, उत्तर प्रदेश

नगर पंचायत परतावल वार्ड नंबर 06 आजाद नगर रामपुर चौबे जाने वाली सड़क से लखरईया टोला में निकलने वाला इंटरलाकिंग रोड पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो चुका है।

रोड पर दोनों तरफ की इंटरलाकिंग पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई है और जगह-जगह गड्ढे बन गए हैं, जिससे वहाँ के नागरिकों को आने जाने में एवं वाहन चलाने में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। बरसात के दौरान यह गड्ढे कीचड़ और पानी से पूरी तरह भर जाते हैं, जिससे दुर्घटनाओं का खतरा और भी बढ़ जाता है।

स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि सड़क के किनारों की सफाई लंबे समय से नहीं हुई है, जिसके कारण जलभराव और गंदगी की समस्या बनी रहती है।

Karunakar Ram Tripathi
15

Leave a comment

logo

Follow Us:

Flickr Photos

© Copyright All rights reserved by Bebaak Sahafi 2025. SiteMap