सिकंदरपुर में निकली जगन्नाथ पुरी की तर्ज पर भव्य रथ यात्रा व महावीरी झंडा जुलूस, उमड़ा जनसैलाब
धनंजय शर्मा
सिकंदरपुर, बलिया। शुक्रवार की देर शाम कस्बे में भव्य रथ यात्रा व महावीरी झंडा जुलूस बड़े ही धूमधाम व श्रद्धा भाव के साथ निकाला गया। चतुर्भुज नाथ मंदिर से शुरू हुआ यह जुलूस जगन्नाथ पुरी की परंपरा की तर्ज पर आयोजित किया गया, जिसमें हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं की सहभागिता देखने को मिली। जुलूस में कस्बे व आसपास के मैनापुर, बढ्ढा, रहिलापाली, भिखपुरा, महाबीर स्थान, बाजार चौक, जलालीपुर, बस स्टेशन, चकखान आदि अखाड़ों की भव्य झांकियां जुलूस की शोभा बढ़ा रही थी वही युवा शौर्य कला का प्रदर्शन कर श्रद्धालुओ को अपने ओर आकर्षित कर रहे थे विभिन्न अखाड़ों का जुलूस बाजार चौक तक पहुंचते-पहुंचते पूरा कस्बा भक्ति गीतों से गूंज उठा। हर ओर केसरिया झंडे और बैनरों की साज-सज्जा ने माहौल को भक्तिमय बना दिया था । मिल्की मोहल्ला का जुलूस अपने परंपरागत मार्गो से होते हुए डाकखाना होकर जलपा चौक से बस स्टेशन चौराहा होते हुए सबसे पहले अपने स्थान पर पहुंच समाप्त हुआ वहीं अन्य अखाड़े के जुलूस जलपा चौक से चतुर्भुज नाथ मंदिर से निकलने वाले रथ के पीछे-पीछे अति संवेदनशील रसीढ़िया मस्जिद गंधी मोहल्ला भीखपुरा बढ्ढा डोमनपुरा होते हुए देर रात चतुर्भुज नाथ मंदिर पर पहुंचेगा प्रशासन मुस्तैद, सुरक्षा व्यवस्था अभूतपूर्व इस ऐतिहासिक आयोजन को सकुशल संपन्न कराने के लिए प्रशासन पूरी तरह से सतर्क रहा। जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह व पुलिस अधीक्षक ओमबीर सिंह स्वयं मौके पर मौजूद रहकर निगरानी करते रहे। पूरे कस्बे को सात सेक्टर जोन में बांटकर व्यापक सुरक्षा व्यवस्था की गई थी। प्रत्येक सेक्टर में उपजिलाधिकारी व जोनल पुलिस अधिकारी तैनात किए गए थे। सुरक्षा बलों में 4 कंपनियां पीएसी, 3 अपर पुलिस अधीक्षक, 12 उपजिलाधिकारी, 8 क्षेत्राधिकारी, 200 थानाध्यक्ष/एसआई, 950 कांस्टेबल, 50 महिला कांस्टेबल, 500 होमगार्ड, क्विक रिएक्शन फोर्स, ड्रोन टीम, वज्र वाहन, फायर ब्रिगेड व मेडिकल टीम शामिल रहीं। रशीदिया मस्जिद, भीखपुर चौक जैसे संवेदनशील क्षेत्रों में ड्रोन से निगरानी की जा रही थी और चौक क्षेत्र को पूरी तरह बैरिकेड किया गया था। युवाओं में खासा उत्साह, कला का अद्भुत प्रदर्शन जुलूस में शामिल युवा भक्ति गीतों पर झूमते रहे और अस्त्र-शस्त्र कला, लाठी चलाना, अग्निक्रीड़ा आदि का प्रदर्शन कर लोगों का उत्साह बढ़ाते रहे। इन नजारों को देखने के लिए दूर-दराज के गांवों से भी श्रद्धालु बड़ी संख्या में पहुंचे थे । नगर पंचायत की ओर से स्वागत और व्यवस्थाएं नगर पंचायत सिकंदरपुर की ओर से आधा दर्जन से अधिक स्थानों पर महाप्रसाद, शरबत, फल आदि की व्यवस्था की गई थी। स्थानीय लोगों के साथ स्वयंसेवी संस्थाओं के लोगों ने भी अपने घरों के सामने प्रमुख चौराहों पर स्वागत शिविर लगाकर लोगों को प्रसाद वितरित किया। छोटे-छोटे बच्चों ने भी गिलास में शरबत पिलाकर अतिथि सत्कार की परंपरा निभाई। रात्रिकालीन व्यवस्था को लेकर अतिरिक्त जनरेटर की व्यवस्था की गई थी, जिससे जुलूस मार्ग पर कहीं भी अंधेरा ना हो। साथ ही नगर में साफ-सफाई और प्रकाश व्यवस्था की भी चाक-चौबंद व्यवस्था की गई थी। राजनीतिक हस्तियों की भी रही भागीदारी इस भव्य आयोजन में सभी राजनीतिक दलों की सहभागिता भी देखने को मिली। पूर्व विधायक संजय यादव,क्षेत्रीय विधायक मोहम्मद जियाउद्दीन रिजवी, पूर्व मंत्री राजधारी सिंह, पूर्व विधायक भगवान पाठक, भाजपा नेता विजय रंजन, नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि संजय जयसवाल प्रयाग चौहान डॉक्टर उमेश चंद आकाश तिवारी,रवींद्र वर्मा राकेश यादव, राकेश सिंह, नजरुल बारी उर्फ बबलू मास्टर कौशल, सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे। इस ऐतिहासिक आयोजन ने एक बार फिर यह साबित कर दिया कि सिकंदरपुर की धरती पर आस्था, एकता और परंपरा की जड़ें कितनी मजबूत हैं।
अंत में सिकंदरपुर उपजिलाधिकारी सुनील कुमार,क्षेत्रधिकारी रजनीश कुमार थाना प्रभारी प्रवीण सिंह और चौकी प्रभारी ज्ञान प्रकाश तिवारी ने महावीर झंडा जुलूस कुशल संपन्न होने पर सभी आयोजकों को उनके सहयोग के लिए धन्यवाद किया।