Tranding
Sun, 20 Apr 2025 01:22 AM
अपराध / Feb 13, 2023

प्रेमी/प्रेमिका ने घर से भागकर रचाईशादी,वीडियो किया वायरल।

शहाबुद्दीन अहमद

बेतिया, बिहार।

प्रेमी और प्रेमिका का भाग कर शादी रचाना आम बात बन गई है, नित्य दिन इस तरह की घटना सुनने और देखने को बहुत मिल रही है,इसके साथ ही अपनी सुरक्षा,पुलिस और घर के परिजनों से बचने के लिए एक वीडियो भी वायरल कर दिया जा रहा है,जिसमें यह कहा जा रहा है कि मैं घर से भाग कर शादी कर ली हूं,मुझे मेरी प्रेमिका और प्रेमी को किसी तरह के केस,मुकदमा में नहीं फसाया जाए,और ना ही किसी तरह की यातनाएं देने के लिए अग्रसर हो। इस तरह का वीडियो वायरल प्रेमी और प्रेमिका दोनों की ओर से की जा रही है ताकि दोनों एक दूसरे से सुरक्षित रह सके और अपने जीवन यापन को अच्छी तरह निभा सके।

इसी क्रम में,संवाददाता को इस तरह की सूचना प्राप्त हो रही है के आरती कुमारी और जीतू कुमार विगत 4 दिन पहले अपने घर से भाग गए थे स्थानीय लोगों ने जानकारी दी है कि योगापट्टी थाना क्षेत्र के बलुआ गांव निवासी आरती कुमारी,उम्र 19 वर्ष और नवलपुर ओपी थाना क्षेत्र अंतर्गत ढाबा भवानीपुर गांव निवासी, दीपू कुमार,उम्र 24वर्ष दोनों आपस में प्रेमी-प्रेमिका बनकर मंदिर में शादी रचा ली है, इसके साथ ही आरती कुमारी ने एक 2 मिनट 18 सेकंड का वीडियो भी वायरल की है,जिसमें वह कह रही है कि मैं अपनी मर्जी से अपने प्रेमी के साथ भाग कर शादी रचा ली हूं,मेरे पति और इनके घर वालों पर किसी तरह की कोई कानूनी कार्रवाई नहीं होनी चाहिए,साथ ही प्रेमी,दीपू कुमार ने भी वीडियो वायरल करके उसने भी ऐसा ही अपने परिजनों को भेजा है। इस संबंध में जो वीडियो वायरल हो रही है,उसमें प्रेमिका अपने प्रेमी के साथ गुलाबी रंग की साड़ी पहने नजर आ रही है,और यह कह रही है कि हम दोनों शादी करके बहुत खुश हैं,हम दोनों का जीवन सुखमय रहेगा। इस संबंध में जोगा पट्टी थाना अध्यक्ष मनोज कुमार ने संवाददाता को बताया कि इस घटना के मुझे अभी तक कोई जानकारी प्राप्त नहीं हो सकी है, और ना कोई आवेदन ही प्राप्त हुआ है, दोनों पक्षों की ओर से अगर कोई आवेदन प्राप्त होती है तो इस पर कार्रवाई शुरू कर दी जाएगी।

Jr. Seraj Ahmad Quraishi
47

Leave a comment

logo

Follow Us:

Flickr Photos

© Copyright All rights reserved by Bebaak Sahafi 2025. SiteMap