Tranding
Mon, 07 Jul 2025 02:05 PM
खेल / Aug 25, 2024

पैरालंपिक में भाग लेने वाले प्रतिभागियों के उत्साहवर्धन।

हफ़ीज अहमद खान

कानपुर नगर उत्तर प्रदेश।

भाजपा दिव्यांग प्रकोष्ठ कानपुर महानगर उत्तर एवं हैंडिकैप्ड एसोसिशन ऑल इंडिया गणेश नगर रावतपुर के शिविर कार्यालय में पेरिस में होने वाले पैरालंपिक में भाग लेने वाले प्रतिभागियों के उत्साहवर्धन के लिए राष्ट्रगान के कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में विशेष अतिथि के रूप में गाजियाबाद से आए राजा बाबू व्हीलचेयर इंटरनेशनल खिलाड़ी एवं मोहम्मद उमर राइफल शूटिंग इंटरनेशनल खिलाड़ी उपस्थित थे जिनका सम्मान किया गया उन्होंने वहां पर उपस्थित सभी दिव्यांगों को प्रेरणा दी कि अगर वह देश के लिए खेल सकते हैं तो कोई भी खेल सकता है दिव्यांगता कभी रुकावट नहीं बनती। संस्था के अध्यक्ष हिरदेश सिंह ने कहा कि उनका उद्देश्य दिव्यांगों में जागरूकता फैलाना कि उनकी दिव्यांगता रूकावट नहीं है दिव्यांगजनों के लिए बहुत ही सुविधा सरकार उपलब्ध करा रही है बस हमको जरूरत है अपने अंदर के छिपे हुनर को समझने की और उन सपनों को पूरा करने के लिए पूरा प्रयास करने की । कार्यक्रम में रवि गुप्ता, जगमोहन दीक्षित, फैयाज हुसैन, समीर कुमार, फिरोज, सुनील कुमार, अंकित, अभिषेक, अजीत वर्मा, उपेंद्र, प्रदीप कुमार, रवि कुमार, विपिन, भगवान दास, रामानुज जी, अमित सिंह, अवनीश वाजपेई, कृष्ण कुमार, अवनीश शर्मा, सीमा गौतम, जाकिया परवीन, महेश पुरोहित, फरजाना आदि उपस्थित थे।

Jr. Seraj Ahmad Quraishi
80

Leave a comment

logo

Follow Us:

Flickr Photos

© Copyright All rights reserved by Bebaak Sahafi 2025. SiteMap