Tranding
Sat, 19 Apr 2025 10:13 PM

ईद मिलन समारोह का हुआ आयोजन।

शहाबुद्दीन अहमद

बेतिया,पश्चिमी चंपारण, बिहार।

ईद पर्व की खुशी कोआपस में बांटने के लिए ईद मिलन समारोह का आयोजन होता आ रहा है,इसी क्रम में,

ईद पर्व के अवसर पर स्थानीय नगर थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर 15,गंज नंबर 2,द्वारदेवी चौक स्थित स्वर्गीय सगीरआलम के निजी निवास पर,ईद मिलन समारोह का आयोजन किया गया,जिसमे शहर के विभिन्न हिस्सों से बहुत सारे गणमान्य व्यक्ति शायर, अदीब,प्रोफेसर, शिक्षक,व्यवसाई की उपस्थिति पूरी तरह से सराहनीय रही।इस ईद मिलन समारोह में, विभिन्न प्रकार के लजीज व्यंजनों से उपस्थित सभी लोगों ने मजे उडाकर खाए। उपस्थित शायरों नेअपनेअपने कलाम से लोगों का दिल खुश कर दिया।इस कार्यक्रम के संयोजक,इदाराएअदब हिंद, बेतियाशाखा के सचिव,फहीम हैदर नदवी के साथ इसके अध्यक्ष,डॉ कमरूजजमा कमर के संयुक्त प्रयास सेआयेजन किया गया,इसअवसर पर यह बात भी सामनेआई कि इस वर्ष की भांति अब प्रत्येक अगले वर्ष ईद पर्व केअवसर पर ईद मिलन समारोह का आयोजन किया जाएगा।इस ईद मिलन समारोह में, आयोजनकर्ता के परिवार के सभी सदस्य ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया,साथ हीअपनी महती सहयोग की भूमिका निभाई,जिससे यह कार्यक्रम काफी सफल रहा।इस ईद मिलन समारोह केअवसर पर वरिष्ठ शायर, अब्दुलखैर निशतर,डाoजफर इमाम जफर,डॉ जाकिर हुसैन जाकिर, आजादअजहर,अख्तर हुसैन अख्तर, इफ्तिखारअहमद वसी उर्फ क्रेक बेतियावी, प्रोफेसर मोहसिन आलम, एम आरिफ, अहमदअली, मुजीबुलहक, सैयदशकीलअहमद, पत्रकार, शहाबुद्दीन अहमद के अलावा कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

Karunakar Ram Tripathi
49

Leave a comment

logo

Follow Us:

Flickr Photos

© Copyright All rights reserved by Bebaak Sahafi 2025. SiteMap