दीप से दीप जलाओ कार्यक्रम में सद्भावना के दीप जले।
हफीज अहमद खान
कानपुर नगर उत्तर प्रदेश।
विगत कई वर्षों से चली आ रही परंपरा को आगे बढ़ाते हुए आज प्रत्येक वर्ष की भांति दीपावली के शुभ अवसर पर उत्तर प्रदेश श्रमिक बस्ती महासंघ के शास्त्री नगर स्थित कार्यालय पर सभी धर्मों के अनुयायियों द्वारा दीप से दीप जलाओ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम आयोजक उत्तर प्रदेश श्रमिक बस्ती महासंघ के अध्यक्ष डॉ शैलेन्द्र दीक्षित ने दीप जलाने के उपरान्त कहा कि हमको दीपावली के पर्व से सीखना होगा कि जैसे छोटे छोटे दीपक मिलकर अंधेरे को रोशनी में बदल देते हैं वैसे ही हम सब को मिलकर समाज में व्याप्त बुराइयों को जड़ से समाप्त करना होगा। कार्यक्रम के दौरान सभी धर्मों के लोगों ने देश में अमन चैन कायम रहने की कामना की और दीप से दीप जलाए गए। डॉ दीक्षित ने कहा कि हमको एकता रूपी दीपक अपने दिलों में जलाकर आतंकी ताकतों द्वारा बनाए गए मायावी अंधियारे को रोशनी में बदलना होगा, और ऐसी ताकतों को समय आने पर अपने आसपास से खदेड़ना होगा। कार्यक्रम में तिरंगे घड़ों पर सभी धर्मों के लोगों ने दीपक जलाये।कार्यक्रम में प्रमुख रूप से सुशील द्विवेदी, पादरी सतेन्द्र श्रीवास्तव, सरदार रौनक सिंह, डा. निसार अहमद सिद्दीकी छोटे खान, कुक्कू चंदेल, हरगोविंद दीक्षित, संतोष पांडे, मोनू मिश्रा, बिन्नू रावत, आलोक पाण्डेय, मदन मोहन तिवारी, हर्षित बाजपेई, मनोज निगम, सरदार करमजीत सिंह, सीपू सिंह, ओ पी सिंह, संजीव निगम, जवाहर शर्मा, राहुल त्रिवेदी, अरमान खान के के सिंह मुन्ना, हरीश बाजपेई, रविंद्र सिंह चंदेल आदि लोग मौजूद थे।