बहू की विदाई कराने गए ससुराल वालों की हुई जमकर पिटाई,पति व ससुर गंभीर।
शहाबुद्दीन अहमद
बेतिया, पश्चिमी चंपारण, बिहार।
पतूहू को विदाई कराने गए सास,ससुर,और दामाद की जमकर पिटाई की गई।ससुर को चाकू मारा घायल कर दिया गया,वहीं सास को मारकर जख्मी कर दिया गया,बाद में पति को भी लाठी डंडा से पीट कर बुरी तरह से जख्मी कर दिया गया,जिनकी स्थिति चिंताजनक बनी हुई है, अस्पताल में भर्ती है। बहू के भाइयों ने जमकर उसके ससुराल वालों को पीटा है, घटना जिले के सनिचारी थाना क्षेत्र अंतर्गत रसूलपुर मठिया गांव की बताई गई है। पति पूर्वी चंपारण के रामजन्म की शादी यहां हुई थी,एक महीना पहले पत्नी विवाद कर मायके आ गई थी, उसकी विदाई के लिए ससुराल से सास,ससुर, पति आए थे,विदाई करने के लिए पंचायती रखी गई थी। पंचायती में लड़की के भाइयों ने ससुराल वालों पर हमला बोल दिया। ससुर को चाकू मारा घायल कर दिया तो वही सास और पति को लाठी से पिटाई कर दी,इलाज के लिए जीएमसीएच में भर्ती कराया गया है,जहां इलाज चल रहा है। घायल पति ने संवाददाता को बताया कि पत्नी बार-बार विवाद करके मायके चली आ जाती है जब के बार-बार उसके लिए पंचायती रखी गई थी जहां हम लोगों को पीटा गया है वहीं पुलिस मामले के जात में जुट गई है। 3 वर्ष पूर्व रामजन्म कुमार की शादी पूर्वी चंपारण से हुई थी शनिचरी थाना अंतर्गत रसूलपुर मठिया गांव में चली आई थी।पत्नी हमेशा विवाद कर मायके चली जाती थी। एक महीना पहले फिर पत्नी विवाद कर मायके आ गई थी,इस बार उसकी विदाई के लिए गांव में पंचायती रखी गई थी। पंचायत में बहू की विदाई के लिए सास,ससुर और उसके पति गए हुए थे ,तभी बहू के भाइयों ने अपनी बहन के ससुराल वालों को जमकर पिटाई कर दी।