Tranding
Sun, 20 Apr 2025 01:20 AM

नशे पर शिकंजा :पनकी पुलिस ने गांजा तस्कर को किया गिरफ्तार भेजा जेल।

अमित कुमार त्रिवेदी

कानपुर नगर, उत्तर प्रदेश।

मुखबिर की सूचना पर पनकी पुलिस ने 2 किलो 50 ग्राम गांजा के साथ कानपुर देहात निवासी अनिल सविता को किया गिरफ्तार कानपुर कमिश्नरेट कानपुर नगर पुलिस द्वारा मादक पदार्थों की तस्करी करने वालों के विरुद्ध लगातार अभियान चलाया जा रहा है । इसी अभियान के तहत पनकी थाना पुलिस को सफलता मिली है । पुलिस टीम पनकी क्षेत्र में चेकिंग अभियान चला रही थी तभी पुलिस को सूचना मिली कि एक व्यक्ति तस्करी कर लाई गई गांजा को बेचने के लिए ई ब्लॉक रेलवे क्रॉसिंग के पास सफेद बैग लिए खड़ा है सूचना मिलने पर पुलिस सक्रिय हो गई और पुलिस टीम मुखबिर द्वारा बताए गए स्थान रेलवे क्रॉसिंग (ट्रांसफार्मर) के पास जा पहुंची l जो पुलिस को आता देखकर भागने की कोशिश करने लगा । तभी कांस्टेबल अनिल राजपूत ने उसको घेर कर पकड़ लिया बैग की तलाशी लेने पर अनिल सविता पुत्र रामकिशोर सविता निवासी ग्राम मकरंदपुर थाना शिवली कानपुर देहात निवासी के पास बैग में 2 किलो लगभग गांजा बरामद हुआ । पूछताछ में उसने बताया कि यह गांजा हम बेचने के फिराक में थे । लेकिन उसके पहले ही पुलिस टीम ने उसको गिरफ्तार करके गहन पूछताछ की और उसको जेल को भेजा । उपरोक्त प्रकरण के संबंध में थाना स्थानीय पर मुकदमा संख्या 54 /2023धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत कर विधिक कार्रवाई की गई ।

        गिरफ्तार करने वाली टीम मे थाना प्रभारी निरीक्षक विक्रम सिंह, मंदिर चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक मनोज कुमार दीक्षित, शुलभ तिवारी प्रमुख थे ।

Karunakar Ram Tripathi
31

Leave a comment

logo

Follow Us:

Flickr Photos

© Copyright All rights reserved by Bebaak Sahafi 2025. SiteMap