Tranding
Sun, 20 Apr 2025 10:11 AM

मुजफ्फरपुर नगर के एमडीडीएम कॉलेज में ज़िला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी महोदय की अध्यक्षता में आयोजित स्वीप कार्यक्रम का आयोजन।

अंजुम शहाब की रिपोर्ट

मुज़फ्फरपुर, बिहार।

उक्त अवसर पर जिलाधिकारी महोदय ने सभी पात्र युवाओं विशेषकर पात्र बालिकाओं /युवा महिलाओं के वोटर लिस्ट में शत प्रतिशत पंजीयन एवं मतदान प्रक्रिया में उनकी सक्रिय भागीदारी का आह्वान सभी उपस्थित छात्राओं से किया।उन्होंने लोकतंत्र में प्रत्येक मत के महत्व को रेखांकित किया तथा मुजफ्फरपुर नगर विधानसभा क्षेत्र सहित पूरे जिले में मतदान प्रतिशत में अधिकाधिक अभिवृद्धि की अपील समस्त जिलावासियों के की।

उक्त अवसर पर छात्राओं को डीडीसी महोदय, नगर आयुक्त महोदय, डीपीओ आईसीडीएस ने भी संबोधित किया।मंच संचालन तथा इलेक्शन क्विज का संचालन उप निर्वाचन पदाधिकारी ने किया।

उक्त अवसर पर रंगोली तथा क्विज कार्यक्रम भी आयोजित किया गया तथा विजेताओं को जिलाधिकारी महोदय द्वारा पुरस्कृत भी किया गया।

Karunakar Ram Tripathi
39

Leave a comment

logo

Follow Us:

Flickr Photos

© Copyright All rights reserved by Bebaak Sahafi 2025. SiteMap