Tranding
Mon, 07 Jul 2025 12:28 PM

समेकित जांच चौकी डोभी पर दो अलग-अलग वाहनों से 692 लीटर विदेशी शराब बरामद, दो गिरफ्तार।

रिपोर्ट :विनोद विरोधी 

गया, बिहार।

जिले के डोभी स्थित समेकित जांच चौकी सूर्यमंडल के निकट से दो अलग-अलग वाहनों पर से कुल 692 लीटर विदेशी शराब बरामद किया गया है।इस मामले में वाहन पर सवार दो कारोबारी को भी हिरासत में लिया गया है। गिरफ्तार दोनों कारोबारी पटना व मुजफ्फरपुर जिले के रहने वाले हैं। इस आशय की पुष्टि करते हुए उत्पाद विभाग के मगध रेंज के सहायक उत्पाद आयुक्त प्रिया भारती ने बताया कि बीते रविवार को डोभी स्थित समेकित जांच चौकी सूर्यमंडल से अधिकारियों ने एक पिकअप वैन संख्या बीआर06 जीबी/7750 पर लदे70 कार्टून विदेशी शराब बरामद किया गया है, जिसकी मात्रा 620 लीटर है।इस वाहन पर से मो. मोसिम नामक एक चालक को गिरफ्तार किया गया है, जो मुजफ्फरपुर जिले के बोचहा थाना अंतर्गत राघो मंझौली गांव का रहने वाला है। वहीं एक आई-20 कार से संख्या बीआर21/3666 नंबर की गाड़ी से 96 बोतल विदेशी शराब बरामद किया गया है, जिसकी मात्रा 72 लीटर है।उक्त वाहन से कृष्ण कुमार नामक कारोबारी को गिरफ्तार किया गया है ,जो पटना जिले के अथमलगोला थाना क्षेत्र के नया टोला समिया गांव के रहने वाले हैं।उन्होंने आगे बताया कि गिरफ्तार दोनों शराब कारोबारी को जेल भेज दिया गया है तथा अनुसंधान के उपरांत आरोप पत्र समर्पित किया जाएगा। छापेमारी दल में शामिल उत्पाद विभाग के अधिकारियों में मद्य निषेध के निरीक्षक रामप्रीति कुमार, अवर निरीक्षक प्रमोद कुमार, सहायक अवर निरीक्षक विजय कुमार, राहुल कुमार के अलावा सैफ बल एवं होमगार्ड के जवान मौजूद थे।

Karunakar Ram Tripathi
50

Leave a comment

logo

Follow Us:

Flickr Photos

© Copyright All rights reserved by Bebaak Sahafi 2025. SiteMap