बहन के घर जाने से मां के मना करने पर 14 वर्षीय किशोरी ने कर ली आत्महत्या।
शहाबुद्दीन अहमद
बेतिया, बिहार।
एक मां अपनी बेटी को उसके बहन के ससुराल जाने से मना करने पर उसने नाराज होकर घर केअंदर जाकर दरवाजा बंद करआत्महत्या कर ली ।
घटना के बारे में संवाददाता को पता चला है कि, पुरुषोत्तमपुर थाना क्षेत्र के नकछेद बहुअरवा गांव निवासी
लालबाबू दास की 14 वर्षीय किशोरी ने सिर्फ इस वजह से फंदे से लटककर जान दे दी क्योंकि वह अपनी मां के साथ अपनी बड़ी बहन के ससुराल जाना चाहती थी,उसकी मां ने मना कर दिया,इससे नाराज होकर किशोरी पंखे से लटक कर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने मृतिका नक्छेद गांव निवासी,लालबाबू दास की पुत्री,पुनीता कुमारी,उम्र 14 वर्ष की किशीरी के शव को पोस्टमार्टम के लिए गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेजअस्पताल भेज पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दी है। मृतक की मां चिंता देवी ने पुलिस को बताया कि मैंअपनी बड़ी बेटी के ससुराल जा रही थी,इसी बीच मृतिका जाने के लिए जिद्द करने लगी,कि हम भी साथ में चलेंगे,मां ने उसको मना किया कि तुमको नहीं जाना है,इसी को लेकर उसने घर पर जाकर आत्महत्या कर ली है। मृतिका का के पिता रक्सौल में पोलदारी का काम करते हैं, और उसका एक बड़ा भाई पंजाब में मजदूरी का काम करता है,उसका एक छोटा भाई वह जो घर पर उस समय नहीं था,वह भी काम करने के लिए गया था।