युवक ने एक लड़की का फोटो एडिट कर वायरल करने के साथ पिस्टल से दी धमकी।
शहाबुद्दीन अहमद
बेतिया, बिहार।
एक मनचले युवक ने गांव के ही एक लड़की को बदनाम करने के लिए उसका फोटो एडिट कर फेसबुक पर पोस्ट कर दिया,इसके बाद लड़की के परिजनों को डराने के लिए हाथ में पिस्तौल लेकर फोटो लड़की के परिजनों के भेजा है विरोध करने पर आरोपी और उसके परिजनों ने लड़की की मां के साथ मारपीट की घटना को अंजाम दिया है।
युवती की मां ने थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है। थाना अध्यक्ष,अखिलेश कुमार मिश्रा ने संवाददाता को बताया कि पिसिता की मां के शिकायत पर सेंवरिया गांव के पिंटू कुमार,नीतीश कुमार,मनोहर साहनी,विलट साहनी,सरली देवी और मुसमात भगवती के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई है,आरोपी का फोटो भी पुलिस को सौपा है,जिसमें वह पिस्टल लिया हुआ है। इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर दोषी पाए गए लोगों को गिरफ्तार किया जाएगा।युवती की मां ने प्राथमिकी में बताया है कि उसके पति घर पर नहीं रहते हैं,पिंटू कुमार उसकी पुत्री को बदनाम करने के लिए उसकी फोटो के साथ छेड़छाड़ कर फेसबुक पर डाल दिया,डराने के लिए नीतीश कुमार ने हाथ में पिस्टल लिए फोटोऔर गाली गलौज का रिकॉर्डिंग कर उसके भतीजे के पास भेज दिया,इस मामले में पूछताछ करने गई युवती के परिजनों को दरवाया धमकाया,और उसके दरवाजे पर जाकर हथियार से लैस होकर गाली गलौज और मारपीट करने लगे। विरोध करने पर बुरी तरह से मारा पीटा।