गोरखपुर में डेंगू फैलने पर रोक लगाने एवं खरीफ विपणन के अन्तर्गत क्रय नीति के विपरीत क्रय केन्द्र निर्धारण के सम्बन्ध में मंडलायुक्त से शिकायत कर ज्ञापन सौंपा।
अंशुल वर्मा
गोरखपुर, उत्तर प्रदेश।
जिला सहकारी बैंक के पूर्व अध्यक्ष प्रमोद कुमार यादव एडवोकेट के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल मंडलायुक्त से मिलकर शहर में डेंगू फैलने पर रोक लगाने को लेकर एवं खरीफ विपणन वर्ष 2023-2024 के अन्तर्गत क्रय नीति के विपरीत क्रय केन्द्र निर्धारण के सम्बन्ध में शिकायत कर ज्ञापन सौपते हुए कहा कि जनपद गोरखपुर में सम्बन्धित अधिकारीयों द्वारा क्रय नीति के विपरीत केन्द्र बनाये गये है क्रय नीति के पैरा 4.1 में निर्देश है कि वी०पैक्स, क्रय-विक्रय सहकारी समिति जो सहकारिता विभाग के नियंत्रण में हो उसे केन्द्र बनाये जायेगे जबकि गोरखपुर में इसके विपरीत व केन्द्रीय उपभोक्ता भण्डार व डी०सी०एफ० गोरखपुर में कई केन्द्र बनाये गये है जबकि इन दोनों संस्थाओं में कोई कर्मचारी नहीं है क्रय केन्द्र प्रभारी किसे नामित किया गया है यह जाँच का विषय है। जनपद में अन्य संस्थाओं में जहाँ न तो कोई भवन है और नहीं कर्मचारी लेकिन क्रय केन्द्र किस नियम से निर्धारण हुआ है ?
वही गोरखपुर जनपद में बीस ब्लाक है लगभग हाट शाखा में चालीस क्रय केन्द्र स्थापित किया गया है जबकि कई हाट शाखा तो विकास प्राधिकरण व नगर निगम के अन्तर्गत आते है। हाट शाखा व सहकारीय क्रय केन्द्र निजी भवन, सिनेमा हाल अथवा मिलरों के गोदाम से संचालित होता है जिसकी जाँच करना आवश्यक है।
प्रतिनिधिमंडल के सदस्यों ने मंडलायुक्त महोदय से इस प्रकरण की जाँच कराकर सम्बन्धित अधिकारीयों के विरूद्ध आवश्यक कार्यवाही करने की मांग की है।और सिंहासन यादव ने कहा कि शहर में डेंगू इस कदर फैला जा रहा है हमारी मांग है प्रशासन से डेंगू पर रोक लगाने के लिए शहर में दवा का छिड़काव कराया जाए गंदगी जहां पर हो वहां पर तुरंत साफ कराया जाए इस मौके पर सिंहासन सिंह यादव कीर्तिं निधि पांडेय शिव प्रसाद यादव संतोष गौड आफ़ताब अहमद चन्द्रभान प्रजापति मुरारी यादव विनोद यादव एजाज़ अहमद आदि लोग उपस्थित रहे!...