गौसे आज़म फाउंडेशन ने अकीदतमंदो में लस्सी व लंगरे हुसैनी बांटा।
मोहम्मद आजम
गोरखपुर, उत्तर प्रदेश।
रहमतनगर में सातवीं मुहर्रम को भी अकीदतमंदों में लंगरे हुसैनी बांटा गया। वहीं गौसे आज़म फाउंडेशन ने तुर्कमानपुर में लस्सी बांटी। लंगर व लस्सी बांटने में समीर अली, मो. फैज, मो. जैद कादरी, अली गजनफर शाह, मो. जैद, हाफिज सैफ अली, अमान अहमद, मो. शारिक, एहसन खान, मो. अरीब, रियाज अहमद, मौलाना दानिश रज़ा, हाफिज अशरफ रज़ा आदि ने महती भूमिका निभाई।